Advertisement

'राहुल ने संसद में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया', बीजेपी MP ने की विशेषाधिकार हनन के तहत एक्शन लेने की मांग

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया है. 

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया है. 

भाजपा सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि विपक्ष के नेता ने अपने भाषण में "न केवल बेशर्मी से ऐतिहासिक और ठोस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, बल्कि हमारे देश का उपहास उड़ाने और हमारे गणतंत्र की प्रतिष्ठा को धूमिल  करने का भी प्रयास किया."

Advertisement

स्पीकर को लिखा पत्र

स्पीकर को लिखे पत्र में निशिकांत दुबे ने कहा,  'राहुल गांधी ने सदन में अपने भाषण में छह मुद्दे उठाए हैं, जो इस प्रकार हैं- मोबाइल फोन भारत में नहीं बनते बल्कि भारत में असेंबल किए जाते हैं, चीन द्वारा हमारे पूर्वी क्षेत्र के विशाल भूभाग पर जबरन कब्जा किया गया है, राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हमारे देश को अमेरिका द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया, महाराष्ट्र विधानसभा के हालिया चुनाव, भारतीय चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त/चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति और जाति आधारित जनगणना. इन मुद्दों को उठाते हुए राहुल गांधी ने न केवल ऐतिहासिक और ठोस तथ्यों को बेशर्मी से पेश किया है, बल्कि हमारे देश का उपहास उड़ाने और हमारे गणतंत्र की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का भी प्रयास किया है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'राहुल गांधी हीरा हैं, उन्हें तराशा जा रहा है', बोले- कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी

उन्होंने आगे कहा, 'इस संबंध में, मैं याद दिलाना चाहता हूं कि अपने भाषण के दौरान उनके कहा था कि वह सदन में जो कुछ भी बोल रहे हैं, उसे उनके द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए. हालांकि, मेरी जानकारी के अनुसार, इस 'विद्वान' व्यक्ति ने न तो अपनी बकवास बातों को प्रमाणित किया है और न ही संसद के पवित्र मंच का इस्तेमाल करके हमारे देश और चुनी हुई सरकार को बदनाम करने के लिए माफी मांगी है.

निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में माननीय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने भाषण में जिन मुद्दों का जिक्र किया, उन्हें प्रमाणित करने में विफल रहे हैं. उन्होंने स्पीकर से राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल आधार पर विशेषाधिकार हनन कार्यवाही करने का अनुरोध किया.

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं संसद में राहुल गांधी हमेशा लेफ्ट और पीएम मोदी राइट में क्यों बैठते हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement