Advertisement

'पता नहीं आप मछली खाते हैं या नहीं...', जब BJP सांसद रुडी ने स्पीकर से पूछा सवाल, जानिए ओम बिरला ने क्या दिया जवाब

संसद में बजट सत्र के आठवें दिन प्रश्नकाल के दौरान बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी ने स्पीकर ओम बिरला से ही सवाल पूछ लिया कि आप मछली खाते हैं नहीं.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि सदन में पूछा जाने वाला हर सवाल राष्ट्रीय हित का होता है. स्पीकर ओम बिरला ने मंगलवार को बजट सत्र के आठवें दिन प्रश्नकाल के दौरान भारतीयी जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद राजीव प्रताप रुडी से कहीं. बिहार की सारण लोकसभा सीट से सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने प्रश्नकाल के दौरान मत्स्य पालन से संबंधित सवाल पूछा.

Advertisement

उन्होंने सप्लीमेंट्री सवाल पूछते हुए शुरुआत में ही यह कह दिया- ये राष्ट्रीय हित से जुड़ा सवाल है. दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने मालदीव से आए डेलिगेशन का स्वागत किया जो सदन की कार्यवाही देखने पहुंचा था. इसके बाद स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की और दिन के पहले सवाल के लिए बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी का नाम लिया.

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बहुत दिनों बाद नंबर आया है. राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि ये राष्ट्रीय हित का प्रश्न है. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने मुस्कराते हुए कहा कि हर प्रश्न राष्ट्रीय हित का होता है. रुडी ने आगे कहा कि पता नहीं आप मछली खाते हैं या नहीं. इस पर ओम बिरला ने कहा कि नहीं, मैं नहीं खाता हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में संविधान पर क्यों भिड़ गए सत्ता पक्ष और विपक्ष? सभापति जगदीप धनखड़ बोले- ये बाबा साहब का अपमान

स्पीकर ने ये भी कहा कि मैं वेजिटेरियन हूं. राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि इस देश की 140 करोड़ जनता में से 95 करोड़ जनता मछली का सेवन करती है और करीब एक करोड़ लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं. राजीव प्रताप रुडी ने राज्यवार मछुआरों के आंकड़े गिनाए और कहा कि सबसे अधिक मछुआरे बिहार में हैं.

यह भी पढ़ें: 'जो रोटी कमाने अमेरिका गए थे, क्या हथकड़ियां पहनाकर...', मनीष तिवारी ने उठाया डिपोर्टेशन का मुद्दा

सारण से बीजेपी के सांसद ने कहा कि बिहार में 40 लाख मछुआरे इस व्यवसाय से जुड़े हैं जो नदियों, तालाब से मछली पकड़ने का काम करते हैं. रुडी के सवाल का केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जवाब दिया. उन्होंने दावा किया कि मछली के उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है. ललन सिंह ने गिरिराज सिंह को लेकर कहा कि गिरिराज जी भी मछली खाते हैं, खिलाते नहीं हैं. इस पर स्पीकर ओम बिरला भी उनकी चुटकी लेते हुए नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement