Advertisement

पीएम मोदी का तीखा वार- सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है कांग्रेस, कई राज्यों में हो रही खत्म

पेगासस फोन टैपिंग मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है. इस बीच मंगलवार को संसद में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
हिमांशु मिश्रा/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • मंगलवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हुए

संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) का आज (20 जुलाई) दूसरा दिन है. पेगासस फोन टैपिंग मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है. इस बीच मंगलवार को संसद में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोपों की राजनीति करती है, वह कई राज्यों में खत्म होती जा रही है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हर जगह हार रही है, इसलिए असत्य बोल रही है लेकिन हमें सत्य बोलते रहना है. 

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने विस्तार करने की चिंता करने की बजाय आरोप लगाने में जुटी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों से संसद में उपस्थित रहने को कहा.

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत कैसे लड़ा और दुनिया में क्या स्थिति रही ,उसके बारे में तुलनात्मक तौर पर बताएं.

संसद में जारी है तीखी जंग

माना जा रहा है कि संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हमले का किस तरह सामना किया जाए, इस मसले पर बैठक में चर्चा हुई. बता दें कि मॉनसून सत्र के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही पेगासस फोन टैपिंग मामले का खुलासा हुआ था, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष की ओर से मॉनसून सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर हंगामा किया गया.

बीते दिन यानी सोमवार को जब दोनों सदनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने नए मंत्रियों का परिचय करवा रहे थे, तब विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की. ऐसे में प्रधानमंत्री को नए मंत्रियों का परिचय सदन के पटल पर रखा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement