Advertisement

संसद: जहां बैठा करते थे अटल और फिर आडवाणी अब वो कमरा जेपी नड्डा को मिला

संसद भवन (Parliament) के जिस कमरे में कभी पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) बैठा करते थे अब वहां मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (JP Nadda) बैठेंगे.

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा. (फाइल फोटो) बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • हटाई गई आडवाणी और अटल की नेम प्लेट
  • 2019 से खाली था कमरा
  • जेपी नड्डा को किया गया अलॉट

संसद भवन (Parliament) के जिस कमरे में कभी पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के सीनियर दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) और लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) बैठा करते थे अब वहां मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा (JP Nadda) बैठेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को अटल बिहारी वाजपेयी वाला कमरा अलॉट किया गया है. जगत प्रकाश नड्डा अब इसी कमरे में बैठा करेंगे. संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल के कमरे के साथ यह कमरा लगता है. अटल बिहारी वाजपेयी के बाद लालकृष्ण आडवाणी भी इसी कमरे में बैठा करते थे. आडवाणी के बाद से यह कमरा खाली था.

Advertisement

एनडीए के अध्यक्ष के नाते अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री नहीं थे तब यह कमरा उन्हें दिया गया था. उसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी की नेम प्लेट भी यहां लगी रही. अटल बिहारी वाजपेयी जब सांसद नहीं थे तो आडवाणी उस समय सांसद थे इस दौरान आडवाणी भी इसी कमरे में बैठते थे.

इसपर भी क्लिक करें- स्कूल लाइफ में तैराकी-दौड़ के चैंपियन थे जेपी नड्डा, आजतक पर खोले बचपन के राज
 
नड्डा को यह कमरा मिलने से पहले लालकृष्ण आडवाणी की नेम प्लेट भी लगा दी गई थी. अटल बिहारी वाजपेयी की नेम प्लेट यहां से नहीं हटाई गई थी लेकिन अब सब नेम प्लेट उतार दी गई है.

आडवाणी के सांसद न रहने के बावजूद भी अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी की नेमप्लेट यहां काफी समय तक लगी रही. 2019 के बाद से करीब 2 साल तक यह कमरा खाली रहा इसमें कोई नहीं बैठता था.यह कमरा नंबर चार है. इस कमरे का इस्तेमाल दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने बहुत कम किया था जबकि आडवाणी 2019 तक रेगुलर इस कमरे में बैठा करते थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement