Advertisement

जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मनसुख मंडाविया को चुनाव सह प्रभारी किया नियुक्त

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मनसुख मंडाविया को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है. नड्डा ने पिछले महीने चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कर्नाटक का दौरा किया था, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे. कर्नाटक चुनाव अप्रैल-मई 2023 में होने की संभावना है.

मनसुख मंडाविया- फाइल फोटो मनसुख मंडाविया- फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मनसुख मंडाविया को चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है. इससे पहले पार्टी ने कर्नाटक चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी और तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई को सह-प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की.

नड्डा ने पिछले महीने चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कर्नाटक का दौरा किया था, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे. शाह सहकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर का दौरा करेंगे.

Advertisement

कर्नाटक चुनाव अप्रैल-मई 2023 में होने की संभावना है. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री को कर्नाटक राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.

जनवरी में PM ने किया था दौरा
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, रसायन उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया और तमिलनाडु के राज्य अध्यक्ष के अन्नामलाई को इसके लिए कार्यकारी सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू है. जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक का दौरा किया था और हुबली में एक रोड शो किया.

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी द्वारा सह-प्रभारी नियुक्त किए जाने पर के. अन्नामलाई ने कहा कि ये एक कार्यकर्ता के लिए बड़े ही सम्मान की बात है. बीजेपी को कर्नाटक में जिताने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा और ये दक्षिण भारत के लिए लोगों के लिए बहुत जरूरी है.

Advertisement

धर्मेंद्र प्रधान ने एबीवीपी से की थी शुरुआत
धर्मेंद्र प्रधान को साल 2012 में राज्यसभा के लिए चुना गया था. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए देवेंद्र प्रधान के बेटे हैं. एबीवीपी से राजनीति की शुरुआत करने वाले प्रधान ओडिशा की पल्लल्हारा सीट से पहली बार विधायक बने थे. उसके बाद 2004 में पहली देवगढ़ से सांसद चुने गए थे. धर्मेंद्र प्रधान साल 2014 में मोदी सरकार में राज्यमंत्री बने और 2017 में उन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय दिया गया. उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के दूसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री के रूप में भी काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement