Advertisement

जेपी नड्डा का ट्वीट, हर महीने एक कार्यकर्ता के घर जमा होकर मन की बात सुनें BJP वर्कर

जेपी नड्डा ने बांदा के आनंद स्वरूप द्विवेदी का पत्र ट्वीट करने के साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं से हर महीने अपने बूथ के किसी साथी के घर एकत्रित होकर मन की बात कार्यक्रम सुनने की अपील की.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटोः पीटीआई) बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटोः पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST
  • कहा- हर महीने किसी एक कार्यकर्ता के घर सुनें कार्यक्रम
  • ट्वीट किया बीजेपी कार्यकर्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी का पत्र

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक कार्यकर्ता का पत्र ट्वीट किया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह पत्र ट्वीट करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के संदर्भ में मुझे लगातार कई पत्र प्राप्त होते रहते हैं. नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मन की बात को घर-घर में ऐसे सुना जाता है जैसे घर के अपने बड़ों से हल्की-फुल्की बातें की जाती हैं.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि बांदा के आनंद स्वरूप का बहुत ही भावनात्मक पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने (आनंद स्वरूप) ने अपने पत्र में अनेकों सराहनीय सुझाव दिए हैं. जेपी नड्डा ने बांदा के आनंद स्वरूप द्विवेदी का पत्र ट्वीट करने के साथ ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं से हर महीने अपने बूथ के किसी साथी के घर एकत्रित होकर मन की बात कार्यक्रम सुनने की अपील की.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि हर महीने अपने बूथ के सभी साथियों के साथ किसी एक साथी के घर 'मन की बात' को सुनें और उसके बाद वहीं पर बूथ की बैठक करें. उन्होंने आगे यह भी लिखा है कि फिर अगले महीने मन की बात किसी अगले साथी के घर पर सुनें.

Advertisement

गौरतलब है कि मन की बात पीएम मोदी का मासिक रेडियो प्रोग्राम है. साल 2014 में शुरू हुए इस रेडियो कार्यक्रम के अब तक 75 एपिसोड का प्रसारण हो चुका है. यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में बीजेपी एकबार फिर ब्रांड मोदी को धार देने में जुट गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement