Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की 12 केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक, जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच कई मुद्दों पर शनिवार को बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के 12 मंत्री भी शामिल हुए.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल) BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST
  • गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ भी मौजूद रहे
  • केंद्र के 12 मंत्रियों के साथ जेपी नड्डा की अहम बैठक
  • मंत्रियों से 10 के समूहों में सांसदों से मिलने का निर्देश

पांच राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच आज शनिवार को बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के 12 मंत्री भी शामिल हुए. नड्डा ने यह बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में बुलाई थी. मालूम हो कि अगले साल उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर विभिन्न दलों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

Advertisement

बैठक में मौजूद मंत्रियों से कहा गया है कि वे 10 के समूहों में सांसदों से मिलें और उन्हें केंद्र सरकार की उपलब्धियों जैसे 'हर घर जल' कार्यक्रम और अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दें. इसके पीछे का इरादा संवाद और जुड़ाव में सुधार करना है. बैठक में मंत्रियों से यह भी कहा गया कि वे विभिन्न पहल पर नियमित रूप से चर्चा करें.

इसे भी क्लिक करें --- UP जिला पंचायत चुनाव: बीजेपी का 65 प्लस जीतने का लक्ष्य, बागियों की घर वापसी और निर्दलीयों को साधने में जुटी

इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. यह बैठक हाल ही में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद हुई है. इस बैठक को करने का इरादा केंद्र की उपलब्धियों की विस्तृत जमीनी समीक्षा करना, लोगों और पदाधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने का है.

Advertisement

बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, हरदीप सिंह पुरी, धर्मेंद्र प्रधान, किरेन रिजिजू, प्रल्हाद जोशी के अलावा भूपेंद्र यादव और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement