
JP Nadda tests positive for covid 19: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 61 वर्षीय बीजेपी नेता ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. नड्ढा फिलहाल कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं.
राज्यसभा सांसद जेपी नड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करवा लें.
राजनाथ सिंह भी पॉजिटिव
इससे पहले, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह होम क्वारंटाइन में हैं. 70 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. फिलहाल राजनाथ सिंह कोरोना वायरस के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं.
बीजेपी के ये नेता भी संक्रमित
उधर, चेन्नई में अभिनेत्री और बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. वहीं, यूपी में बीजेपी नेता वरुण गांधी भी रविवार को कोरोना की चपेट में आ गए थे. फिलहाल वरुण भी घर पर आइसोलेशन में हैं.
तेजी से फैल रहा संक्रमण
राजधानी दिल्ली में बेहद तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. रविवार को 24 घंटों के भीतर संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 60,733 हो गए हैं. करीब साढ़े 7 महीने में यह सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 23.53% पहुंच गया है.
देश में 1.79 लाख केस मिले
भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,79,723 केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 44,388 केस सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से 146 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 24,287 केस, दिल्ली में 22,751, तमिलनाडु में 12,895 में, कर्नाटक में 12 हजार केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें