Advertisement

बीफ पार्टी करने वाले भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल, भाजपा ने उठाए सवाल

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस लाल चौक पर तिरंगा फहरा पा रही है तो ये मोदी सरकार में ही संभव है.  

भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा आज कश्मीर में खत्म हुई. कांग्रेस इस यात्रा को सफलता बता रही है, तो वहीं भाजपा ने इस यात्रा को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर हमला बोला. भाजपा ने कहा कि अगर कांग्रेस लाल चौक पर तिरंगा फहरा पा रही है तो ये मोदी सरकार में ही संभव है.  

Advertisement

भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, राजनैतिक उद्देश्य से प्रेरित भारत जोड़ो यात्रा केरल से शुरू हुई, जहां कांग्रेस के नेता यात्रा के सहभागी बने, जिन्होंने सड़क पर बीफ पार्टी की थी, फिर पादरी जॉर्ज पुनिया यात्रा के सहभागी बने, जिन्होंने कहा था कि वे भारत की धरती को अपवित्र मानते हैं.

राहुल ने इन लोगों से की मुलाकात

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, तमिलनाडु में राहुल गांधी एसपी उदय कुमार से मिले, जो तमिल पृथकता का बयान तक दे चुके हैं. फिर तमिलनाडु में कमल हसन को इंटरव्यू देते हैं, जहां राहुल गांधी कहते हैं- Nation with a confuse vision. 

राहुल के साथियों पर उठाए सवाल

भाजपा नेता ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा के स्थाई साथी कन्हैया कुमार थे जिनका संबंध टुकड़े-टुकड़े गैंग से रहा. जब ये यात्रा कश्मीर के नजदीक पहुंचती है तब यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया. भाजपा नेता ने तंज कसते हुए कहा, नफरती जहर बुझे सामानों को लेकर राहुल गांधी कौन सी मोहब्बत का अभियान चला रहे थे?

Advertisement

हमारे संयोजक ने कश्मीर में गंवाई जान

भाजपा का कहना है कि आज अगर राहुल गांधी कश्मीर में झंडा फहराने में सफल हो रहे हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे संयोजक ने अपने प्राण त्यागे और हमारे प्रधानमंत्री ने अगस्त 2019 में कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया.

शायराना अंदाज में भाजपा ने बोला हमला

कांग्रेस अगर भारत जोड़ो की बात करती है तो ये बड़ी विडम्बना की बात है. इनकी एक ही नीति रही है- बांटे आंगन और गलियारे, बांटे मंदिर और गुरुद्वारे, गांव-गांव और खेत-खेत में तुमने जाति पाति की म्याद बांट दी और एक वोट के खातिर तुमने  देश की बुनियाद बांट दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement