Advertisement

कौन हैं BJP के राज्यसभा कैंडिडेट जो पश्चिम बंगाल से अलग राज्य चाहते हैं?

बातचीत के रास्ते खुले हैं, उनके समीकरणों के लिहाज़ से उनका आदर्श साथी कौन हो सकता है, दिल्ली के निचले इलाकों में भी अब पानी भरने लगा है, कई साल बाद यमुना का जल स्तर यहां तक पहुंचा है, हिमाचल प्रदेश में ज़मीनी हालात क्या और मेरठ एक्सप्रेसवे से हुए हादसे से क्या सबक मिलते हैं? भारत में होने वाले सड़क हादसों में दूसरा सबसे बड़ा कारण रॉन्ग साइड ड्राइविंग है, हम क्यों नहीं रोक पा रहे ऐसी घटनाओं को? सुनिए ‘दिन भर’ में.

चेतना काला
  • ,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

इस महीने तीन राज्यों की 10 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ये राज्य हैं गोवा, पश्चिम बंगाल और गुजरात. भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात और पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेव सिंह जाला को राज्य सभा सीट के उम्मीदवार बनाया है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर पहले ही गुजरात से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. पश्चिम बंगाल से बीजेपी ने अनंत राय महाराज को उम्मीदवार बनाया है. कुल मिलाकर बीजेपी ने अभी तक चार नाम फाइनल कर दिए हैं. जिन तीन राज्य सभा सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें से दो राज्यों- गोवा और गुजरात में बीजेपी की सरकार है.  राज्यसभा सीटों की लड़ाई की कैसी तस्वीर रहने वाली है और किन राज्य में सबसे दिलचस्प चुनाव हो सकते हैं, सुनिए ‘दिन भर’ में.   

Advertisement

अब उत्तर प्रदेश की राजनीति की बात, जहां पत्रकारों के बीच एक नई ख़बर की बड़ी चर्चा है. कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी 2024 चुनाव से पहले एक नए साथी की तलाश में हैं. उनकी पार्टी ने पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. लेकिन इस बीच वो दोनों तरफ़ की संभावनाएं तलाश रहे हैं. कुछ दिन पहले यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा था कि अगर जयंत भाजपा के साथ जुड़ना चाहे तो पार्टी उनका स्वागत करेगी। लेकिन जयंत चौधरी को पिछले कुछ समय से कांग्रेस के साथ भी सक्रिय देखा गया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के समय RLD की पार्टी के लोग उसमें शामिल होने गए थे। अब 17 से 18 तारीख तक बैंगलोर में विपक्ष की मीटिंग होगी जिसे कांग्रेस चेयर करने वाली है और वहां भी जयंत मौजूद होंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट वोटर्स में उनकी पार्टी की अच्छी पकड़ मानी जाती है. 2024 से पहले उनके प्रयासों का क्या मतलब है, सुनिए ‘दिन भर’ में.  

Advertisement

उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज़ बारिश मुसीबत बनी हुई है. बीते 4 दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश में 36, UP में 34, जम्मू-कश्मीर में 15, उत्तराखंड में 9, दिल्ली में 5 और राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा में एक-एक मौतें हुई हैं.  राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर दोपहर 3 बजे तक 207.71 मीटर पहुंच गया. आखिरी बार ऐसा 1978 में हुआ था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा से पानी छोड़े जाने के बाद ऐसे हालात बने हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मदद की भी मांग की. हिमाचल प्रदेश के हालात ज़्यादा ख़राब हैं. रास्ता बंद है और करीब दस हजार टूरिस्ट्स के फंसे होने की खबरें हैं. आज हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड की भी खबर आई जिसमें दब कर 2 मजदूरों की मौत हो गई है, सुनिए ‘दिन भर’ में.

  
कल उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की ख़ूब चर्चा है, जिसमें एक स्कूल बस और एक कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. घटना का जो CCTV वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि बस एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड आ रही थी और एक एसयूवी से टकरा गई. रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री की रिपोर्ट बताती है कि भारत में सड़क हादसे में जितनी मौतें होती हैं, उनमें दूसरा सबसे बड़ा कारण रॉन्ग साइड ड्राइविंग है. 2017 से 2021 के बीच में लगभग 43,000 लोगों ने अपनी जान सिर्फ इसलिए गंवाई क्योंकि या तो वो गलत साइड पर ड्राइव कर रहे थे या कोई और. सड़क पर होती दुर्घटनाओं के कारणों में कितना बड़ा कंसर्न है ये रॉग साइड ड्राइविंग और इसे रोकने के लिए क्या हमारे जतन, हमारी कोशिशें पर्याप्त हैं, सुनिए ‘दिन भर’ में.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement