
कोरोना को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार जारी है. मंगलवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्वेतपत्र जारी कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर पलटवार किया है.
संबित पात्रा की ओर से निशाना साधा गया कि कांग्रेस शासित राज्यों से ही कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई, सबसे बुरा प्रभाव भी वहां पर ही हुआ, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार भी उन्हीं राज्यों में है. ऐसे में राहुल गांधी को इस प्रकार आरोप नहीं लगाने चाहिए. बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया कि कांग्रेस शासित राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी सबसे ज्यादा है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश में एक दिन में 80 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज़ लगाई हैं, ऐसे में हमें पता था कि कुछ अच्छा होगा तो राहुल गांधी अड़ंगा लगाएंगे. राहुल गांधी की ओर से हमेशा कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को डिरेल करने की कोशिश की गई है.
जिन राज्यों में 21 जून को भी कम टीकाकरण हुआ, संबित पात्रा ने उनपर भी सवाल खड़े किए. संबित पात्रा ने कहा कि कम वैक्सीन लगवाने के लिए किसने कहा था. संबित पात्रा ने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा.
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कबतक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जमीन पर जाएं और कांग्रेस शासित प्रदेशों का हाल जानें. बीजेपी नेता ने एक बार फिर सवाल किया कि क्या राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका वाड्रा ने वैक्सीन लगवाई है, क्योंकि यही कांग्रेस का प्रथम परिवार हैं.
आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कोरोना पर श्वेतपत्र जारी किया. राहुल गांधी ने कहा कि तीसरी लहर का आना तय है, ऐसे में सरकार को अभी से ही तैयारी करनी होगी. दूसरी लहर में जैसी लापरवाही बरती गई है, वैसा नहीं होना चाहिए.