Advertisement

बहराइच हिंसा को बीजेपी ने बताया सपा की साजिश, प्रियंका बोलीं- दोषियों पर हो सख्त एक्शन

बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है. उपद्रवी लगातार आगजनी कर रहे हैं. लाठी डंडे लि्ए शव के साथ आगे बढ रहे हजारों लोगों की भीड़ में पुलिसवाले भी है जो इन लोगों के साथ चल रहे हैं. इस हिंसा पर सियासत भी तेज हो गई है.

बहराइच हिंसा में एक युवक की मौत हो गई है. बहराइच हिंसा में एक युवक की मौत हो गई है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

यूपी का बहराइच हिंसा की आग में जल रहा है. रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हई हिंसा में युवक की मौत के बाद बवाल बढ़ता ही जा रहा है. सड़क पर उपद्रवियों का तांडव जारी है. जगह-जगह से आगजनी और हंगामे की जबरदस्त तस्वीरें आ रही हैं. पुलिस और उपद्रवियों के बीत लगातार भिडंत हो रही है. वहीं बहराइच हिंसा को लेकर सियासत भी तेज हो गई.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, 'सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा...'

राजीव चंद्रशेखर ने सपा पर लगाया आरोप

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखऱ ने हिंसा के लिए सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारे देश में एक-दो दल ऐसे हैं जिनका उद्देश्य है कि समाज में तनाव बना रहे और समाज में डिवीजन हो.

यह भी पढ़ें: शोरूम में आग, जलती गाड़ियां, अस्पताल में तोड़फोड़... हिंसा के बाद सुलगते बहराइच की देखें तस्वीरें 

उन्होंने आगे कहा, 'आपने देखा ही है कि कैसे किसान आंदोलन के बारे में सच्चाई बाहर आ रही है कि किसके हित में हो रहा था और किसके लिए हो रहा था. इसी तरह मैं मानता हूं कि उत्तर प्रदेश में भी ये जो जिम्मा ले रखा है समाजवादी पार्टी ने कि वहां पर तनाव क्रिएट करे और समाज में डिवीजन पैदा हो. उन्होंने लोगों को भड़काया है. ये योगी जी का प्रशासन है वो आरोपियों को छोड़ेंगे नहीं. जिसने भी तनाव पैदा करने की कोशिश की है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही जरूर होगी. मुझे इसमें राजनीति की बू आ रही है. '

Advertisement

केशव मौर्य बोले- साजिश सफल नहीं होगी

वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी. दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा. प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा. सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं.'

प्रियंका की अपील

 कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस हिंसा पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. जनता से मेरी करबद्ध अपील है कि कृपया कानून अपने हाथ में न लें और शांति बनाए रखें.'

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल की 6 महीने पहले ही हुई थी शादी, गोलियों से छलनी हुआ सीना

Advertisement

बहराइच हिंसा पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "मैं बहराइच के निवासियों और समाज के सभी वर्गों से अपील करता हूं कि वे वहां शांति बहाल करने में अपना योगदान दें. यह दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटना है.अगर पुलिस की तैयारी ठीक होती तो ऐसी घटना नहीं होती. प्रदेश में कानून-व्यवस्था और लोगों के बीच भाईचारा बनाए रखना सीएम और प्रशासन की जिम्मेदारी है."

पुलिस ने 30 लोग लिए हिरासत में 

दरअसल, बहराइच में जुलूस पर फायरिंग के दौरान ही जिस युवक की मौत हुई उसके शरीर पर 13 से अधिक घाव थे. उसकी मौत की सूचना मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया. तोड़फोड़ शुरू हो गई . उपद्रवी तत्वों ने मोर्चा संभाल लिया. बहराइच में जारी उपद्रवियों के तांडव पर ताबड़तोड़ एक्शन भी हो रहा है. युवक की हत्या मामले में 6 नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है...जबकि 30 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement