Advertisement

बंगाल: मोमिनपुर में दो समुदायों में हिंसक झड़प, BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत 5 गिरफ्तार

मोमिनपुर इलाके में रविवार को दो समुदायों में विवाद हो गया. मामला इतना गरमाया कि हिंसक हो गया और पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ जैसी स्थिति आ गई.  पुलिस के अनुसार शनिवार रात मिलाद-उन- नबी के अवसर पर लगाए गए झंडे गिराए जाने से ये विवाद छिड़ा है. 

मोमिनपुर मोमिनपुर
ऋतिक/अनुपम मिश्रा
  • मोमिनपुर,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर इलाके में रविवार को दो समुदायों में विवाद हो गया. मामला इतना गरमाया कि हिंसक हो गया और पत्थरबाजी और वाहनों में तोड़फोड़ जैसी स्थिति आ गई.  पुलिस के अनुसार शनिवार रात मिलाद-उन- नबी के अवसर पर लगाए गए झंडे गिराए जाने से ये विवाद छिड़ा है. 

इलाके में उपद्रव मचाने के आरोप में 38 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार समेत 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल मजूमदार सोमवार सुबह उपद्रव वाले इलाके की ओर बढ़ रहे थे जब उन्हें पुलिस ने रोका और गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

इस विवाद को लेकर बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर के जरिए राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने 1946 के नोआखाली दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि लोग इतिहास से सबक नहीं ले रहे और उसे दोहरा रहे हैं. उन्होंने इसी दिन कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन हुई घटना से मामले की तुलना की.

रविवार को घटना के दिन एकबल पुलिस स्टेशन में देर रात लोगों की भीड़ लगी रही. पूरी झड़प में कई पुलिस कर्मियों समेत डीसीपी सौम्य रॉय घायल हुए हैं. उनपर कच्चे बम से हमला किया गया था. अभी उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इलाके में सेंट्रल फोर्स को तैनाती की मांग की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement