Advertisement

MUDA स्कैम के बीच बीजेपी ने खड़गे परिवार को घेरा, ट्रस्ट को मिली जमीन पर उठाए सवाल

BJP ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक ट्रस्ट को भूमि आवंटन का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के परिवार "भूमि हड़पने" में लगे हुए हैं. यह मामला कर्नाटक में लोकायुक्त तक पहुंच चुका है और अदालत में भी लंबित है. लेकिन जब इस पूरे फास्ट-ट्रैक आवंटन को लेकर इतनी सारी संदिग्ध परिस्थितियां हैं तो खड़गे को जवाब देना होगा.

बीजेपी ने खड़गे परिवार को घेरा. (सांकेतिक फोटो) बीजेपी ने खड़गे परिवार को घेरा. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

कर्नाटक में MUDA साइट आवंटन मामले पर विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार द्वारा चलाए जा रहे एक ट्रस्ट को भूमि आवंटन का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं के परिवार "भूमि हड़पने" में लगे हुए हैं.

मंगलवार को प्रेस वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने संदिग्ध परिस्थितियों में खड़गे के परिवार द्वारा संचालित सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को 5 एकड़ जमीन आवंटित की है और उन्होंने इस मामले में उठ रहे सवालों पर कांग्रेस अध्यक्ष से मुद्दे की पारदर्शिता और ईमानदारी पर जवाब की मांग की है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "यह आश्चर्य की बात है कि सिद्धारमैया सरकार ने बेंगलुरु में एक हाई-टेक डिफेंस इलाके में आर एंड डी फैकल्टी स्थापित करने के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित की. और दिलचस्प बात ये है कि यह 5 एकड़ जमीन (खड़गे परिवार द्वारा चलाए जा रहे ट्रस्ट को) इलाके में अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं के लिए नियम तैयार करने के कुछ दिनों भीतर दी गई थी.

'कांग्रेस अध्यक्ष को देना चाहिए जवाब'

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मामला कर्नाटक में लोकायुक्त तक पहुंच चुका है और अदालत में भी लंबित है. अदालत अपना काम करेगी,  लेकिन जब इस पूरे फास्ट-ट्रैक आवंटन को लेकर इतनी सारी संदिग्ध परिस्थितियां हैं तो खड़गे को जवाब देना होगा. वह कांग्रेस अध्यक्ष हैं और राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. भाजपा को इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष से पारदर्शी और ईमानदार जवाब की उम्मीद है.

Advertisement

भाजपा नेता ने कहा कि अगर कोई जमीन ''वास्तविक उद्देश्य के लिए वास्तविक ट्रस्ट'' को प्रमाणिक तरीके से आवंटित की जाती है तो भाजपा को कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से राजनीतिक नेताओं के परिवार विश्वास की आड़ में भूमि हड़पने के आंदोलन में शामिल हो रहे हैं, वह गलत है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह एक गंभीर मुद्दा है."

'प्रॉपर्टी डीलर बन गए हैं कई कांग्रेसी नेता'

उन्होंने कहा, ''हमें उम्मीद है कि इस मामले में कार्रवाई होगी.'' भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जहां भी कांग्रेस सत्ता में आती है, उस राज्य में ऐसे भूमि सौदे बड़े पैमाने पर शुरू हो जाते हैं. आज एक गंभीर सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस सरकार और उसके नेताओं को जमीन सौदों से इतना मोह क्यों है?. क्या उनके कुछ नेता प्रॉपर्टी डीलर बन गये हैं?''

सिद्धारमैया की पत्नी ने लौटाई जमीन

वहीं, MUDA साइट आवंटन मुद्दे पर भाजपा नेता ने कहा कि मामले की "ईमानदारी से" जांच की जा रही है. कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) साइट आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक विशेष अदालत के निर्देश पर सिद्धारमैया के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ईडी ने भी लोकायुक्त की FIR का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री, उनकी पत्नी पार्वती और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भूमि आवंटन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मामला दर्ज किया है. हालांकि, सोमवार को सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती ने ईडी को पत्र लिखकर मुडा स्कैम से जुड़े 14 प्लॉट लौटाने दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement