Advertisement

बीजेपी करेगी बड़ा मंथन, सभी CM और डिप्टी CM को बुलाया, PM मोदी और अमित शाह भी होंगे शामिल

लोकसभा चुनावों में अपने तय लक्ष्य से पीछे रहने के बाद भाजपा बड़े मंथन की तैयारी में है. उसने जुलाई के अंत में अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगे.

भाजपा जुलाई के अंत में अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी बैठक करेगी. (Photo: X/@BJP4India) भाजपा जुलाई के अंत में अपने सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी बैठक करेगी. (Photo: X/@BJP4India)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक जुलाई के अंत में दिल्ली में होगी. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के फीडबैक पर चर्चा होगी. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकारों और भाजपा के राज्य संगठनों के साथ केंद्र का समन्वय भी एजेंडे का हिस्सा होगा. आम चुनावों में यूपी में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा है कि राज्य में भाजपा संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इन चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और राज्य बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र चौधरी सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. दोनों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तलब किया था.

जेपी नड्डा से मिले केशव मार्य और यूपी बीजेपी चीफ

लखनऊ में उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक के दो दिन बाद केपी मौर्य और भूपेंद्र चौधरी दिल्ली पहुंचे. इस बैठक में अपने संबोधन के दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि पार्टी संगठन सरकार से बड़ा है. उन्होंने कहा था कि सभी मंत्रियों, विधायकों और जन प्रतिनिधियों को पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए और उनके सम्मान का ख्याल रखना चाहिए. 

Advertisement

यूपी भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि 'अति आत्मविश्वास' ने लोकसभा चुनावों में बीजेपी को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा था, '2014 और उसके बाद के चुनावों में बीजेपी के पक्ष में जितने प्रतिशत वोट थे, बीजेपी 2024 में भी उतने ही वोट हासिल करने में सफल रही है, लेकिन वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास ने हमारी उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है.'

BJP के सहयोगी ने बुलडोजर नीति पर उठाए सवाल

यूपी सरकार के मंत्री और बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद ने बुलडोजर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर यह जारी रहा तो पार्टी को वोट कौन देगा. मीडिया से बात करते हुए निषाद ने कहा, 'गरीबों को उखाड़ो, राजनीति में वो हमें भी उखाड़ देंगे.' 

इसके अलावा, आरएसएस से जुड़े एक मराठी साप्ताहिक ने अपने नवीनतम अंक में महाराष्ट्र में भाजपा के खराब प्रदर्शन के लिए अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया. इसमें कहा गया कि अजित पवार के साथ गठबंधन के कारण भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी और निराशा थी. यह भी कहा गया कि पार्टी, उसके कार्यकर्ताओं और राज्य में एनडीए सरकार के बीच संवाद की कमी ने भी महाराष्ट्र में भाजपा को नुकसान पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement