Advertisement

संदेशखाली के स्टिंग को लेकर बीजेपी और TMC आमने- सामने, तृणमूल बोली- वहां कोई रेप नहीं हुआ

बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली प्रकरण को भाजपा द्वारा "स्क्रिप्टेड" कहा और सुवेंदु अधिकारी को ऑर्केस्ट्रेटर बताया है. वहीं अधिकारी ने पलटवार करते हुए दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनावों में अपनी हार को महसूस करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने साजिश रची है.

संदेशखाली को लेकर बीजेपी और टीएमसी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप संदेशखाली को लेकर बीजेपी और टीएमसी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
इंद्रजीत कुंडू/अनमोल नाथ
  • कोलकाता,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

पश्चिम बंगाल में एक कथित वीडियो को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता को संदेशखाली प्रकरण में पार्टी की भूमिका का दावा करते हुए दिखाया गया है. जबकि भाजपा का कहना है कि वीडियो से "छेड़छाड़" की गई है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वीडियो ने मौजूदा लोकसभा चुनावों के बीच पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की भाजपा की "साजिश" को उजागर किया है.

Advertisement

कथित वीडियो में संदेशखाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल को यह कहते हुए दिखाया गया है कि विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पूरे संदेशखाली कांड की साजिश रची. कई महिलाओं ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां और उनके सहयोगियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के मामलों को लेकर साल की शुरुआत में शिकायत की और विरोध प्रदर्शन किया था. शाहजहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमले के मामले में फिलहाल जेल में हैं.

यह भी पढ़ें: संदेशखाली से BJP कैंडिडेट को X कैटेगरी की सुरक्षा, MHA ने पश्चिम बंगाल के 6 BJP नेताओं को दी सिक्योरिटी

टीएमसी हुई बीजेपी पर हमलावर

टीएमसी मंत्री शशि पांडा ने इस वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए शशि पांडा ने कहा, 'स्टिंग वीडियो में दिखाया गया है कि बीजेपी ने संदेशखाली को लेकर साजिश रची.  महिलाओं को गुमराह किया गया. उन्हें ये सब बातें कहने के लिए सिखाया गया था.उन्हें बरगलाया गया और पैसे दिये गये.'

Advertisement

वहीं TMC सांसद सागरिका घोष ने कहा, 'बीजेपी ने संदेशखाली में बड़ी साजिश रची है. इस वीडियो से पता चलता है कि संदेशखाली में कोई बलात्कार नहीं हुआ है. यह बंगाल को अस्थिर करने का बीजेपी का खेल है. हम टीएमसी एक महिला केंद्रित पार्टी है. बीजेपी हमारी महिला समर्थक छवि पर हमला करना चाहती है. वे फर्जी आरोप लगाने के लिए महिलाओं को 2000 रुपये दे रहे हैं. ये भाजपा नेता संदेशखाली के असली गुनहगार हैं. उन्होंने संदेशखाली की महिलाओं का अपमान किया.'

उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी पहले दिन से कह रही हैं कि ये सब फर्जी है. यह किसी स्थानीय भाजपा नेता द्वारा नहीं किया गया है, यह सब राष्ट्रीय भाजपा नेता द्वारा करवाया गया है. पीएम रैलियों के लिए बंगाल आ रहे हैं. बीजेपी को माफ़ी मांगनी चाहिए. जिस तरह से वे बंगाल को बदनाम कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: संदेशखाली केस: शाहजहां शेख के फरार भाई को CBI का समन, घर के बाहर चिपकाया नोटिस

क्या है वीडियो में

वीडियो में दावा किया गया है कि कई महिलाओं को स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अत्याचार की शिकायत दर्ज करने के लिए 2,000 रुपये दिए गए थे. 'आज तक' स्वतंत्र रूप से वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. कथित वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि इससे "छेड़छाड़" की गई है और मौजूदा लोकसभा चुनावों में हार को महसूस करने के बाद तृणमूल कांग्रेस द्वारा इसे अंजाम दिया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम मामले की गहराई तक जाएंगे. संदेशखाली में प्राथमिक मुद्दा महिलाओं और बुजुर्गों की पीड़ा है... महिलाओं द्वारा सैकड़ों शिकायतें की गई हैं, और बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोप हैं. क्या ये सभी झूठे हैं? यह (वीडियो) ) दुर्भावनापूर्ण इरादे से प्रतिबद्ध था.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement