Advertisement

'ओडिशा में BJD से गठबंधन नहीं, 2024 का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी बीजेपी,' बोले भूपेंद्र यादव

ओडिशा में आम चुनाव और विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर मैदान में उतरने जा रही है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ बीजद और बीजेपी के बीच गठबंधन नहीं होगा. वो अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जीतकर आएंगे.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद के साथ गठबंधन की अटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि बीजेपी ओडिशा में 2024 का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. राज्य में आमतौर पर विधानसभा और लोकसभा के चुनाव साथ होते हैं और मतदान भी एक साथ होता है.

दरअसल, संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव और दिल्ली सेवा विधेयक पर बीजद की तरफ से बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का समर्थन किया था, जिसके बाद दोनों दलों के बीच संभावित गठबंधन की अटकलें तेज हो गईं थीं. इसके अलावा, पिछले सप्ताह यहां आधिकारिक कार्यक्रमों से इतर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीच हुई आमने-सामने की बैठक से अटकलों को और हवा मिल गई थी. दोनों पार्टियां 2000 से 2009 तक गठबंधन में भी रहीं हैं.

Advertisement

ये कैसी तटस्थता? हर बार सरकार के समर्थन में क्यों खड़ी हो जाती है BJD

'बीजेपी का गठबंधन की संभावना से इंकार'

अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की तरफ से बड़ा बयान आया है. वो विश्व हाथी दिवस पर एक समारोह में भाग लेने के लिए ओडिशा आए थे. पत्रकारों ने बीजेपी और बीजद के बीच गठबंधन को लेकर सवाल किया तो यादव ने किसी भी संभावना से इनकार किया. उन्होंने कहा- बीजेपी ओडिशा में अगला चुनाव बिना किसी गठबंधन के लड़ेगी और अपने दम पर मैदान में उतरेगी. 

'कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई...', BJD और YSRCP ने बीजेपी का समर्थन किया तो AAP ने कसा तंज 

'प्रदर्शन से सबको चौंकाएगी बीजेपी'

भूपेंद्र यादव ने कहा, हम 2024 में भी (ओडिशा) अपने दम पर सरकार बनाएंगे. यादव के सुर में सुर मिलाते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. भले ही चुनाव आगे बढ़े. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी अपने प्रदर्शन से सबको चौंका देगी.

Advertisement

NDA के समर्थन में BJD,YSR-TDP, बसपा का यू टर्न... दिल्ली सर्विस बिल पर जानिए संसद का नंबर गेम

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement