Advertisement

अन्ना यूनिवर्सिटी रेप केस को लेकर बीजेपी निकालेगी 'न्याय यात्रा', खुशबू सुंदर बोलीं- इंसाफ मिलने तक रुकेंगे नहीं

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि पिछले चार साल में तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. वर्तमान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. हमें सरकार को जागने की जरूरत है हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग हमारे साथ इस यात्रा में शामिल हों.

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर (फाइल फोटो) बीजेपी नेता खुशबू सुंदर (फाइल फोटो)
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 02 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

तमिलनाडु बीजेपी महिला मोर्चा ने अन्ना यूनिवर्सिटी यौन शोषण मामले की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए 'न्याय यात्रा' निकालने का फैसला लिया है, न्याय यात्रा मदुरै से राजधानी चेन्नई तक 456 किमी की दूरी तय करेगी.

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि पिछले चार साल में तमिलनाडु में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. वर्तमान सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. हमें सरकार को जागने की जरूरत है हम चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग हमारे साथ इस यात्रा में शामिल हों. अगर डीएमके (सत्तारूढ़ दल) के सहयोगी दल भी इस लड़ाई में हमारे साथ आना चाहें, तो हम उनका स्वागत करेंगे. ये लड़ाई महिलाओं की सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा के लिए है. 

Advertisement

बीजेपी ने उठाए SIT पर सवाल 

जब खुशबू सुंदर से पूछा गया कि राज्य सरकार का दावा है कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और SIT (विशेष जांच दल) का गठन किया गया है, तो उन्होंने एसआईटी पर भरोसा न होने की बात कही. उन्होंने कहा कि आरोपी को उसी दिन छोड़ दिया गया था और बाद में दोबारा गिरफ्तार किया गया. बीजेपी नेता ने कहा कि हमने कई रेप और यौन उत्पीड़न के मामले देखे हैं. हमने कल्लाकुरिची में जहरीली शराब की घटना देखी, कन्याकुमारी और पुदुकोट्टई की घटना भी देखी, मैं पूछना चाहती हूं कि इन मामलों में क्या हुआ?

'महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ बंद हो'

खुशबू सुंदर ने पूछा कि क्या हमें ये पता चला कि इन मामलों में किसी को गिरफ्तार किया गया या न्याय मिला? नहीं. आज हम बात करते हैं और दो दिन बाद कोई नई घटना हो जाती है, फिर हम इसे भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि महिलाओं की गरिमा और सम्मान के साथ खिलवाड़ बंद हो. जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, हम लड़ाई जारी रखेंगे. यही कारण है कि हम इस 'न्याय यात्रा' का आयोजन कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि हर कोई हमारे साथ जुड़े. खुशबू सुंदर ने सभी से अपील की है कि वे इस रैली में शामिल हों और महिलाओं की सुरक्षा की इस लड़ाई का हिस्सा बनें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement