Advertisement

बहरीन से लौटे PFI कार्यकर्ता को NIA ने किया अरेस्ट, BJP युवा मोर्चा के सदस्य की हत्या का आरोप

एनआईए ने बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या मामले में फरार चल रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के राज्य कार्यकारी सदस्य को गिरफ्तार किया है. कोडाजे मोहम्मद शरीफ को बहरीन से लौटने पर दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. एनआईए द्वारा मामले में अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

एनआईए (File photo) एनआईए (File photo)
दिव्येश सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक फरार राज्य कार्यकारी सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान कोडाजे मोहम्मद शेरिफ के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ लुकआऊट सर्कुलर भी जारी किया गया था.

एनआईए ने मोहम्मद शेरिफ को बहरीन से आने पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचने पर नई दिल्ली से हिरासत में ले लिया. 2022 में 26 मार्च को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लिया तालुक के बेल्लारे गांव में हत्या कर दी गई थी. इसके आरोप पीएफआई पर लगे थे, और इस हत्या में शामिल हत्यारों को शेरिफ ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 640 मामलों में से 505 पर चार्जशीट, एनआईए की सजा दर 95.23%... राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

एनआईए ने अब तक 20 लोगों को किया गिरफ्तार

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या के बाद 4 अगस्त 2022 को जांच अपने हाथ में लेने वाली एनआईए ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और आरसी-36/2022/एनआईए/डीएलआई मामले में तीन फरार लोगों सहित 23 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है.

आरोपी शेरिफ ने हथियार चलाने की दी थी ट्रेनिंग

एनआईए जांच के मुताबिक, कोडाजे मोहम्मद शेरिफ पीएफआई राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य और संगठन की सेवा टीम के प्रमुख था. कोडाजे ने आरोपियों के साथ, मित्तूर के फ्रीडम कम्युनिटी हॉल में सेवा दल के सदस्यों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने में शामिल था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में एनआईए ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार, रामनवमी समारोह में की थी सांप्रदायिक हिंसा 

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की हत्या का मामला

पीएफआई की राज्य कार्यकारी समिति में चर्चा के बाद लक्षित हत्या के निर्देश देने के लिए कोडाजे भी जिम्मेदार था. इन्हीं निर्देशों पर आरोपी मुस्तफा पैचर और उसकी टीम ने प्रवीण नेट्टारू की बेरहमी से हत्या कर दी थी. एनआईए की जांच में आगे खुलासा हुआ कि साजिश का उद्देश्य समाज में आतंक और सांप्रदायिक नफरत और अशांति फैलाना था. पूरी साजिश का खुलासा करने और फरार लोगों को गिरफ्तार करने के लिए जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement