Advertisement

किसान आंदोलन को धार देने में जुटे राकेश टिकैत, UP से कर्नाटक तक प्रदर्शन का प्लान

राकेश टिकैत लगातार देश के कई हिस्सों में कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाई गई रैलियों-महापंचायतों में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने 28 फरवरी से 22 मार्च तक प्रदर्शन का अपना पूरा प्रोग्राम तैयार कर लिया है.

किसान नेता राकेश टिकैत किसान नेता राकेश टिकैत
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST
  • राकेश टिकैत का यूपी से कर्नाटक तक का प्रोग्राम
  • रैलियों-महापंचायतों में होंगे शामिल
  • 28 फरवरी से 22 मार्च तक का प्रोग्राम तय

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का राकेश टिकैत एक प्रमुख चेहरा बन चुके हैं. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत लगातार देश के कई हिस्सों में कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाई गई रैलियों-महापंचायतों में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने 28 फरवरी से 22 मार्च तक का अपना प्रोग्राम तैयार कर दिया है. जिसमें उनकी अगली रैलियां और कार्यक्रम कब और कहां-कहां हैं, इसकी पूरी जानकारी दी गई है. 

Advertisement

रविवार (28 फरवरी) को किसान नेता राकेश टिकैत यूपी के सहारनपुर में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे. यह महापंचायत लखनौर में होगी. इसके बाद 1 मार्च को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर की महापंचायत में शिरकत करेंगे. 2 मार्च को राजस्थान के झुंझनू में, 3 मार्च को राजस्थान के ही नागौर की महापंचायत में शामिल होंगे. 

इसके बाद 5 मार्च को यूपी के इटावा स्थित सैफई में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. 6 मार्च को राकेश टिकैत तेलंगाना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. 7 मार्च को वह फिर से गाजीपुर बॉर्डर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद टिकैत 8 मार्च को एमपी के श्योपुर जाएंगे, 10 मार्च को यूपी के बलिया में किसान महापंचायत में शामिल होंगे. 

राकेश टिकैत के कार्यक्रमों की लिस्ट

राकेश टिकैत 12 मार्च को राजस्थान के जोधपुर में और 14 मार्च को एमपी के रीवा में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होंगे. 15 मार्च को वह एमपी के ही जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

Advertisement

इसके बाद 20, 21 और 22 मार्च को किसान नेता राकेश टिकैत कर्नाटक में रहेंगे. वह यहां किसानों के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता के साथ-साथ तमाम राजनीतिक दल भी किसान आंदोलन के समर्थन में अपनी-अपनी किसान महापंचायत कर रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी यूपी के कई जिलों में किसान महापंचायत में शामिल हो चुकी हैं. आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी किसान महापंचायतों में नजर आ रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement