Advertisement

Black Friday: दो शोक समाचार और एक दुर्घटना, मोदी की मां हीरा बा- फुटबॉलर पेले का निधन, ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

शुक्रवार का दिन दुखद खबरों से भरा रहा. जहां ब्राजील के फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां ने अहमदाबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसी बीच उत्तराखंड में ऋषभ पंत का हरिद्वार में सड़क हादसा हो गया. इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

पीएम मोदी की मां हीरा बा का निधन, फुटबॉलर पेले भी नहीं रहे, क्रिकेटर पंत का एक्सीडेंट पीएम मोदी की मां हीरा बा का निधन, फुटबॉलर पेले भी नहीं रहे, क्रिकेटर पंत का एक्सीडेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

आज शुक्रवार का दिन है. लेकिन यह शुक्रवार किसी ब्लैक फ्राइडे से कम नहीं रहा. सुबह से ही तीन दुखद घटनाएं सामने आईं. आधी रात को दुनिया के सबसे महानतम फुटबॉलर्स में से एक पेले के निधन की खबर आई. इसके बाद शुक्रवार सुबह 3.30 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का निधन हो गया. इसके बाद एक और दुखद खबर सामने आई. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का हरिद्वार में एक्सीडेंट हो गया. इसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. 

Advertisement

ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं. यह हादसा दिल्ली से रुड़की जाते समय गुरुकुल नारसन क्षेत्र में शुक्रवार तड़के हुआ. ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे के बाद उनकी कार में भीषण आग भी लग गई. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोट आई है. उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, पंत को मैक्स देहरादून रेफर कर दिया गया है. पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. भारतीय स्टार क्रिकेटर की कुछ फोटो भी सामने आई, जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं. 

पढ़ें: क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार, पैर में गंभीर चोट, शरीर पर कई जगह जख्म

 

Advertisement

 


पीएम मोदी की मां हीरा बा का अहमदाबाद में निधन

पीएम मोदी की मां हीरा बा ने अहमदाबाद में आज अंतिम सांस ली. उनका निधन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में शुक्रवार सुबह 3.30 बजे हुआ. हीरा बा को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी. हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया. पीएम मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इससे पहले पीएम मोदी ने पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. 

पढ़ें पूरी खबर: पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की मां हीरा बा, प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि

ब्राजील फुटबॉलर पेले का निधन

ब्राजील के फुटबॉलर पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम के जरिए उनके निधन की जानकारी दी. 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेल को कोलन कैंसर था और वह पिछले कुछ दिनों से साओ पाउलो के हॉस्पिटल में भर्ती थे. ज्यादातर फॉर्वर्ड पोजीशन पर खेलने वाले पेले को दुनिया का सबसे महान फुटबॉलर कहना गलत नहीं होगा. पेले जैसा खिलाड़ी शायद ही आने वाले सदियों तक पैदा हो. पेले का ऑरिजनल नाम एडसन एरंटेस डो नासिमेंटो था. लेकिन शानदार खेल के चलते उन्हें कई दूसरे नामों से भी जाना जाता था. पेले को 'ब्लैक पर्ल', 'किंग ऑफ फुटबॉल', 'किंग पेले' जैसे कई सारे निकनेम मिले. पेले अपने जमाने के सबसे महंगे फुटबॉलर्स में से एक थे.

Advertisement

पढ़ें पूरी खबर: नहीं रहे फुटबॉल के जादूगर पेले, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement