Advertisement

इंजेक्शन के बाद ब्लैक फंगस के इलाज में ओरल टैबलेट, दवाई के लिए देने होंगे इतने रुपये

इस बीच मरीजों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द मार्केट में ब्लैक फंगस के इलाज में ओरल टैबलेट आ सकती है.

ब्लैक फंगस के इलाज में ओरल टैबलेट ( फोटो पीटीआई) ब्लैक फंगस के इलाज में ओरल टैबलेट ( फोटो पीटीआई)
आशीष पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • ब्लैक फंगस के इलाज में ओरल टैबलेट
  • 60mg की ये टैबलेट 200 रुपये की होगी

देश में कोरोना के मामले कम होने लगे हैं. दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. लेकिन इस एक संकट के जाने के बाद दूसरा संकट सभी को चिंता में डाल रहा है. कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का खौफ बढ़ता जा रहा है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लोगों की मौतें भी होने लगी हैं. ऐसे में इसे भी एक महामारी के रूप में देखा जा रहा है. केंद्र और राज्य लगातार अपने स्तर पर इस बीमारी से लड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ब्लैक फंगस का जोरदार अटैक जारी है.

Advertisement

ब्लैक फंगस के इलाज में ओरल टैबलेट 

इस बीच मरीजों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द मार्केट में ब्लैक फंगस के इलाज में ओरल टैबलेट आ सकती है.  Amphotericin B की ये ओरल टैबलेट असल में काला अजार बीमारी के इलाज में इस्तेमाल की जाती है. लेकिन इस समय ब्लैक फंगस को भी काला अजार की ही तरह ट्रीट किया जा रहा है, ऐसे में कई दवाइयां भी समान नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में अब  Amphotericin B की ओरल टैबलेट की चर्चा तेज हो गई है. 

कितना होगा दवाई का दाम?

जानकारी दी गई है कि 60mg की ये टैबलेट 200 रुपये में बाजार में मिल सकती है. इसे डॉक्टरों द्वारा ज्यादा पेशेंट फ्रेंडली बताया जा रहा है और इसका दाम भी दूसरी दवाइयों की तुलना में काफी कम है.  Amphotericin B की ओरल टैबलेट का एक फायदा ये भी है कि इसका किडनी पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है. जहां पर दूसरी कुछ दवाइयों का कुछ समय बाद किडनी पर बुरा असर दिखने लगता है, ये टैबलेट सुरक्षित बताई जा रही है.

Advertisement

क्लिक करें- लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मरीज, अबतक 8848 लोग चपेट में, इंजेक्शन की 23680 डोज अलॉट 

बता दें कि साल 2019 में प्रोफेसर सप्तऋषि मजूमदार और डॉक्टर चंद्र शेखर शर्मा ने एक जरूरी स्टडी की थी. उनकी उस स्टडी के बाद ही Amphotericin B की ओरल टैबलेट को काला अजार के लिए प्रभावी माना गया था. अब जब देश में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ने लगा है और इस बीमारी को भी काला अजार की तरह ट्रीट किया जा रहा है, ऐसे में इस ओरल टैबलेट को ही बड़े स्तर पर इस्तेमाल करने पर विचार हो रहा है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement