Advertisement

स्कूल में काला जादू! कपड़े की गुड़िया पर लगाई हल्दी और रखे नींबू, देखकर सहम गए बच्चे

सोमवार को स्कूल खुले तो अंदर का माहौल देखकर बच्चे और स्टाफ डर गया. उन्होंने देखा कि साइंस की लैब और स्टोर रूम के बाहर काला जादू किया गया था. कपड़े की गुड़िया रखकर क्षुद्र पूजा की गई थी. गुड़िया पर ढेर सारी हल्दी लगी थी और नींबू रखकर तांत्रिक क्रिया को अंजाम दिया गया था.

स्कूल में किया गया काला जादू. स्कूल में किया गया काला जादू.
अब्दुल बशीर
  • हैदराबाद,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

हैदराबाद (Hyderabad) में स्थित स्कूल में उस समय हंगामा मच गया, जब स्कूल में मौजूद विज्ञान प्रयोगशाला और स्टोर रूम के बाहर क्षुद्र पूजा (काला जादू) की हुई मिली. सोमवार को स्कूल खुले, तब घटना के बारे में जानकारी मिली. तंत्र-मंत्र हुआ देखकर बच्चे और स्टाफ हैरान रह गए.

डर के मारे बच्चे अपनी क्लास में भी नहीं जा रहे थे. दरअसल, नरसिंगी के हैदरशाहकोटा हाईस्कूल में क्षुद्र पूजा (काला जादू) की ये घटना हुई. स्कूल के प्रधानाध्यापक कुमार ने बताया कि रविवार को स्कूल में मौजूद विज्ञान प्रयोगशाला और स्टोर रूम के गेट के बाहर क्षुद्र पूजा की गई थी.

Advertisement

कुछ अज्ञात लोगों ने इस तरह की गलत हरकत को अंजाम दिया है. सोमवार को स्कूल खुले, तो इस घटना के बारे में जानकारी मिली

कपड़े की गुड़िया और पर लगी थी हल्दी

घटना की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि बच्चों के खेलने वाली कपड़े की गुड़िया रखी हुई है. गुड़िया को हल्दी से बनाए किसी यंत्र पर रखा हुआ है और उस पर भी हल्दी लगी हुई है.

इसके अलावा गुड़िया के आस-पास कटे नींबू रखे हुए हैं. उन नींबू पर भी हल्दी लगी हुई है. साथ की दूसरी जगहों पर भी हल्दी की बनी कई आकृतियां नजर आ रही हैं.  

सहम गए बच्चे, साफ कराई गई जगह

प्रधानाध्यापक कुमार का कहना है कि इन सब चीजों को देखकर बच्चे डर गए थे. हमने उन्हें समझाया और कहा कि बच्चों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्हें पॉजिटिविटी से भरने के बाद उनके मन से डर को निकाला और फिर क्लास में भेजा.

Advertisement

इसके बाद क्षुद्र पूजा वाली सभी चीजों को वहां से उठवाने के बाद सफाई कराई गई और उन चीजों को दूर फेंक दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement