Advertisement

घर में खून से लथपथ मिले महिला और दो बच्चों के शव, हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी!

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक ही परिवार के तीन लोगों के खून से सने शव उनके घर में मिले हैं. मृतकों में एक 25 वर्षीय महिला और उसके दो मासूम बच्चे शामिल हैं. सभी के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

खून से लथपथ मिले तीन शव. (Representational image) खून से लथपथ मिले तीन शव. (Representational image)
अनुपम मिश्रा
  • बीरभूम,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों के खून से सने शव उनके घर में मिले हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र की है. मृतकों की पहचान 25 वर्षीय लक्ष्मी मड्डी और उनके दो बच्चों 10 वर्षीय रुपाली और 8 वर्षीय अभिजीत के रूप में हुई है. लक्ष्मी का पति ललटू काम के सिलसिले में दुर्गापुर में रहता है, जबकि लक्ष्मी अपने बच्चों के साथ गांव में रहती थी.

आज शुक्रवार की सुबह लक्ष्मी और उसकी बेटी रुपाली के शव बिस्तर पर कंबल में लिपटे मिले, जबकि बेटे अभिजीत का शव बिस्तर के नीचे जमीन पर पड़ा था. शवों के पास खून के धब्बे थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: तीन महीने बाद कब्र से निकाली लाश... पिता ने जताया था बेटी की हत्या का संदेह, DM के आदेश पर हो रहा पोस्टमार्टम!

घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मद बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए लोगों ने पुलिस को घेर लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों का कहना था कि यह हत्या का मामला है और पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ना चाहिए, अन्यथा शव नहीं उठाने देंगे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे.

Advertisement

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि तीनों की हत्या किसी भारी वस्तु से वार कर की गई है. तीनों के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. हालांकि, हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने लक्ष्मी के पति ललटू को घटना की सूचना दे दी है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement