Advertisement

मणिपुर में परिजनों को सौंपे गए जातीय हिंसा में मारे गए 64 लोगों के शव

जातीय संघर्ष के दौरान 175 मौतें हुईं और 169 शवों की पहचान की गई. शीर्ष अदालत ने कहा कि पहचाने गए 169 शवों में से केवल 81 पर पीड़ितों के रिश्तेदारों ने दावा किया था. समिति की रिपोर्ट में कहा गया था कि 94 लावारिस शवों को राज्य के अधिकारियों द्वारा बनाए गए मुर्दाघरों में संरक्षित किया जा रहा है.

मणिपुर में जातीय हिंसा में मारे गए थे 175 लोग मणिपुर में जातीय हिंसा में मारे गए थे 175 लोग
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

मणिपुर में मई महीने में भड़की जातीय हिंसा में मारे गए कुकी और मैतेई समुदायों के 64 लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं. ये सभी शव अब तक मणिपुर के मुर्दाघरों में रखे हुए थे. न्यूज एजेंसी के मुताबिक जेएनआईएमएस और रिम्स अस्पतालों में रखे गए कुकी समुदाय के 60 लोगों के शवों को मणिपुर पुलिस और सेना की असम राइफल्स यूनिट द्वारा की गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हवाई मार्ग से लाया गया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि आदिवासियों के प्रभुत्व वाले जिले चुराचांदपुर के मुर्दाघर में पड़े मैतेई लोगों के चार शवों को भी इम्फाल लाया गया और अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

सुप्रीम कोर्ट ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में जांच, राहत, उपचारात्मक उपायों, मुआवजे और पुनर्वास की जांच के लिए अगस्त में हाईकोर्ट के तीन पूर्व जजों- न्यायमूर्ति गीता मित्तल, न्यायमूर्ति शालिनी जोशी और आशा मेनन की एक समिति बनाई थी. इसके बाद, समिति की रिपोर्ट पर शीर्ष अदालत ने पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा में मारे गए लोगों को 11 दिसंबर तक दफनाने या दाह-संस्कार करने के निर्देश जारी किए, जिनमें वे 88 लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की गई है. लेकिन उनके शवों पर उनके परिवार के सदस्यों ने दावा नहीं किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे ये निर्देश

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, "या तो मृतक के रिश्तेदार शव स्वीकार कर सकते हैं और मणिपुर सरकार द्वारा चिह्नित 9 स्थलों में से किसी पर अंतिम संस्कार कर सकते हैं या राज्य सरकार शवों के अंतिम संस्कार की कार्रवाई नियम अनुसार करे."

बता दें कि चुराचांदपुर मुर्दाघर में चौबीस और शव थे, जिनके बारे में माना जाता है कि वे कुकी के थे. आदिवासियों ने इंफाल से शव लाए जाने तक उन्हें दफनाने से इनकार कर दिया था. एक अधिकारी ने कहा, ''हम उम्मीद कर रहे हैं कि इन शवों पर भी दावा किया जाएगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा.''

175 में से 169 शवों की हुई पहचान

रिपोर्ट के मुताबिक, जातीय संघर्ष के दौरान 175 मौतें हुईं और 169 शवों की पहचान की गई. शीर्ष अदालत ने कहा कि पहचाने गए 169 शवों में से केवल 81 पर पीड़ितों के रिश्तेदारों ने दावा किया था. समिति की रिपोर्ट में कहा गया था कि 94 लावारिस शवों को राज्य के अधिकारियों द्वारा बनाए गए मुर्दाघरों में संरक्षित किया जा रहा है और कहा गया है कि बड़ी संख्या में शवों को लंबे समय तक संरक्षित करना राज्य के खजाने की बर्बादी है और अंतिम संस्कार करने में विफलता मृतकों के प्रति अनादर दिखाने के समान होगी. 

Advertisement

शीर्ष अदालत ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की थी कि जिन शवों की पहचान नहीं हुई है या जिन पर दावा नहीं किया गया है, उन्हें मुर्दाघरों में अनिश्चित काल तक रखना उचित नहीं होगा. अज्ञात शवों के लिए, अदालत ने राज्य को धार्मिक अनुष्ठानों के साथ दफनाने या दाह संस्कार करने की अनुमति दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement