Advertisement

CPM नेता के घर से बम बरामद, टीएमसी बोली- आतंक फैलाना है मकसद

पश्चिम बंगाल में CPM नेता के घर से 5 बम बरामद हुए हैं. इस मामले में राज्य में अब राजनीति शुरू हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने यह बरामदगी छापेमारी के आधार पर की है. इस मामले में TMC ने कहा वे आतंकी शासन को पुनर्जीवित करना चाहते हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

पश्चिम बंगाल में माकपा (CPIM) नेता के घर से बम बरामद हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने भानार से एक सीपीआईएम नेता के घर से बम बरामद किए हैं. आरोपी की पहचान ताज उद्दीन मलिक के रूप में हुई है. यह घटना दक्षिण 24 परगना के शाक्षहार इलाके की है. जानकारी के मुताबिक  विस्फोटकों को सीपीआईएम नेता के घर बाल्टी में रखा गया था.

Advertisement

भानार थाने की पुलिस ने सोमवार की रात शाक्षहार इलाके में छापेमारी कर माकपा नेता के घर से पांच  बम बरामद किए हैं.

मामले में राजनीति शुरू

घटना में मलिक को गिरफ्तार कर मंगलवार को बरुईपुर कोर्ट में पेश किया गया. घटना को लेकर राजनीतिक कयास लगने शुरू हो गए हैं. इस बीच तृणमूल कांग्रेस का दावा है कि इन बमों को इलाके में दहशत फैलाने के लिए रखा गया है. हालांकि आरोप से इनकार करते हुए सीपीआईएम का दावा है कि हमारे कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. 

टीएमसी ने किया हमला

जिला टीएमसी यूथ विंग के महासचिव, बहरुल इस्लाम ने कहा, 'सीपीआईएम अभी तक बम-राजनीति को नहीं छोड़ पाई है. 34 साल से उन्होंने आतंकवाद-राजनीति जारी रखी है. सीपीआईएम और उसके सहयोगी संगठनों ने पिछले कुछ हफ्तों में अपने अभ्यास का नवीनीकरण किया है. वे आतंकी शासन को पुनर्जीवित करना चाहते हैं.

Advertisement

CPIM ने कहा- फंसाया जा रहा

हालांकि इलाके के सीपीआईएम नेताओं ने आरोपों से इनकार किया है. दक्षिण 24 परगना से माकपा नेता उत्पल मंडल ने कहा, 'उनके खिलाफ व्यापक भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए राज्य में टीएमसी का शासन समाप्त होने वाला है. उन्होंने कहा, 'यह उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की साजिश है.'

(इनपुट- Dipaneeta Das)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement