Advertisement

अब बेंगुलरु के बड़े होटलों को मिला धमकी वाला ईमेल, मचा हड़कंप

बम की ये धमकी बुधवार दोपहर दो बजे ईमेल कर दी गई थी. लेकिन होटल स्टाफ ने गुरुवार सुबह ईमेल चेक किया, जिसके बाद उन्हें इस धमकी के बारे में पता चला. इस धमकी से डरकर होटल प्रशासन ने पुलिस और बम स्कवॉड को सूचना दी.

बेंगलुरु के होटलों को मिली बम की धमकी बेंगलुरु के होटलों को मिली बम की धमकी
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

बेंगलुरु के कई बड़े और आलीशान होटलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई है. कुल तीन होटलों को बम की धमकी भरा ईमेल मिला है, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक सिटी का फाइव स्टार ओटेरा होटल भी शामिल है.

बम की ये धमकी बुधवार दोपहर दो बजे ईमेल कर दी गई थी. लेकिन होटल स्टाफ ने गुरुवार सुबह ईमेल चेक किया, जिसके बाद उन्हें इस धमकी के बारे में पता चला. इस धमकी से डरकर होटल प्रशासन ने पुलिस और बम स्कवॉड को सूचना दी. बम स्क्वॉड और पुलिस फिलहाल ओटेरा और अन्य होटलों में है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली सहित देश के कई अन्य हिस्सों में स्कूल से लेकर होटल और सरकारी मंत्रालयों की इमारतों तक में बम रखे होने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी. 

कुछ समय से लगातार दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में स्कूल, अस्पतालों को धमकी भरे ई-मेल मिले थे. साथ ही दिल्ली, मुंबई, गोवा, नागपुर और कोलकाता के हवाई अड्डों के विभिन्न सरकारी भवनों को विदेशी से धमकी भरे मेल किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement