Advertisement

लद्दाख में अहम मिशन पर BRO की टीम, LAC जाने वाली सड़कों से लगातार हटा रही बर्फ

बर्फबारी की वजह से उत्तरी लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी, चुशूल को जोड़ने वाली सड़कें बंद हो जाती हैं. BRO के अधिकारी बताते हैं कि सड़क से बर्फ हटाने के लिए बीआरओ की टीम 16500 से लेकर 18000 फीट ऊंची चोटियों पर तैनात है.

लद्दाख में सड़क से बर्फ हटाती BRO की टीम (फोटो- आजतक) लद्दाख में सड़क से बर्फ हटाती BRO की टीम (फोटो- आजतक)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 12 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • पूर्वी लद्दाख जाने वाली कई सड़कें बर्फ से जाम
  • BRO की टीम बर्फ को साफ करने में जुटी
  • चुशूल, DBO जाने वाली सड़कों पर बर्फ

लद्दाख में शून्य से कम तापमान के बीच बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम वास्तविक नियंत्रण रेखा की ओर जाने वाली सड़कों से कई टन बर्फ को हटा रही है. बता दें कि देश के उत्तरी भागों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. इस वजह से ये इलाके बर्फ से भर गए हैं. यहां पर सड़कों पर इतनी बर्फ गिरी है कि ये यातायात के लायक नहीं रह गई हैं. 

Advertisement

बता दें कि इनमें से कई सड़कें पूर्वी लद्दाख में स्थित हैं. ये सड़कें उन स्थानों तक जाती हैं, जहां पर भारतीय सेना के जवान भीषण ठंड में सीमा की निगरानी कर रहे हैं.  इन सैनिकों को जरूरी सामान इन्हीं रास्तों से पहुंचाया जाता है. इसलिए इन सड़कों का चालू रहना जरूरी है.

 इसके लिए BRO की टीम ने प्रोजेक्ट हिमांक शुरू किया है. ये सड़कें कई स्थानों पर दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रों से होकर गुजरती हैं. बीआरओ के एक अधिकारी ने आजतक को बताया कि मौसम की चुनौती, भारी बर्फबारी और ऊंचाई को देखते हुए यह बेहद की चुनौती भरा कार्य है.  

बीआरओ के अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम अहम स्थानों को हिम चट्टानों से मुक्त करा रही है. इनमें, चांग ला, वारी ला, मर्समी कला, काजूकोंडला, कासंगला, उमींगला शामिल है. इसके अलावा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण डुरबुक-श्याक दौलत बेग ओल्डी तक पहुंचने वाली सड़क को भी बर्फ से साफ कराने की जिम्मेदारी बीआरओ पर है. इन सड़कों पर कई टन बर्फ जमी रहती है. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

सबसे परेशानी की बात यह है कि एक बार साफ करने के बाद ये गारंटी नहीं है कि कितने दिनों तक सड़क पर बर्फ नहीं जमेगी, क्योंकि बर्फबारी का कोई निश्चित समय नहीं है. 

बता दें कि बर्फबारी की वजह से उत्तरी लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी, चुशूल को जोड़ने वाली सड़कें बंद हो जाती हैं. BRO के अधिकारी बताते हैं कि सड़क से बर्फ हटाने के लिए बीआरओ की टीम 16500 से लेकर 18000 फीट ऊंची चोटियों पर तैनात है. यहां पर तापमान कई बार शून्य से 30 से 35 डिग्री नीचे चला जाता है. लेकिन इन सड़कों का सामरिक महत्व इतना ज्यादा है इन्हें बंद करके नहीं रखा जा सकता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement