Advertisement

पाकिस्तान से निकाहनामा आया सामने, फिर भी शादी से मुकर रहे हैं अंजू और नसरुल्लाह

राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू का मुद्दा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा है कि अंजू और उसके पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला ने वहां शादी कर ली है. लेकिन नसरुल्लाह इन तमाम खबरों और कागजों (निकाहनामा) को झूठा बता रहा है. इस पूरी खबर पर नसरुल्लाह ने आजतक से बातचीत की. इस दौरान भी वो अपने और अंजू के निकाह की खबरों को झूठा बताता रहा. 

अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की खबरों का सच क्या? अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की खबरों का सच क्या?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया है. खबरें हैं कि उसने अपने कथित फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से पाकिस्तान में निकाह भी कर लिया है. उन दोनों के कोर्ट में जाते हुए के वीडियो भी सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है. इन दोनों का निकाहनामा भी सामने आ गया है. लेकिन इस सबके बावजूद नसरुल्लाह इस शादी से इनकार कर रहा है. 

Advertisement

राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई थी. अंजू ने पहले कहा था कि वो बस अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने वहां गई है और कुछ दिनों में लौट आएगी. हालांकि अब पाकिस्तान से उसके निकाह की खबरें सामने आई हैं. अंजू भारत में पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. अंजू धर्म परिवर्तन से पहले ईसाई थी.

निकाह की खबरों को नकार रहा नसरुल्लाह 

अंजू जिस फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई थी वो नसरुल्लाह इन तमाम खबरों और कागजों (निकाहनामा) को झूठा बता रहा है. इस पूरी खबर पर आजतक ने नसरुल्लाह से बातचीत की. इस दौरान भी वो अपने और अंजू के निकाह की खबरों को झूठा बताता रहा. पढ़ें नसरुल्लाह से क्या कहा...

सवाल- क्या अंजू से आपका निकाह हो गया है?

Advertisement

जवाब (नसरुल्लाह)- नहीं, ये सब झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मेरा निकाह नहीं हुआ है. हम सिर्फ कोर्ट में असिस्टेंट जज के सामने पेश हुए हैं. हमें सरकार ने 50 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी दी है, क्योंकि अंजू विदेशी है. 

सवाल- जज के सामने क्यों पेश हुए थे.

जवाब- कोर्ट के सामने हम इसलिए पेश हुए थे, क्योंकि हमें जान का खतरा है और हम सुरक्षा की मांग करने के लिए ही अदालत के सामने पेश हुए थे. 

सवाल- किससे खतरा है?

जवाब- अंजू एक विदेशी महिला है. यहां पाकिस्तान में उसकी जान को खतरा है. उस पर कभी भी हमला हो सकता है. 

सवाल- अंजू को किससे खतरा है?

जवाब- यहां तरह-तरह के लोग रहते हैं. क्योंकि हम उसे सुरक्षा देना चाहते हैं, इसीलिए अदालत गए थे. 

सवाल- क्या आपने अंजू से निकाह नहीं किया है? हमारे पास आपका निकाहनामा मौजूद है.

जवाब- यह मेरा निकाहनामा नहीं है. यह सब झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. 

सवाल- अंजू आपकी कौन है? दोस्त है या गर्लफ्रेंड है?

जवाब- मेरी बेस्ट फ्रेंड है अंजू.

सवाल- अजू अदालत तक बुर्का पहन कर क्यों गईं?

जवाब- बुर्का यहां का रिवाज है. हमने अंजू को इसलिए बुर्का पहनाया, ताकि उसे (अंजू) किसी की नजर ना लगे और कोई भी उसे ना देख सके. 

Advertisement

सवाल- क्या अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है?

जवाब- नहीं जी, वो अब भी अपने ही मजहब की है. 

सवाल- तो ये खबरें कैसे आईं कि अंजू ने इस्लाम अपना लिया है और आपसे उसकी शादी हो गई है. 

जवाब- ये सब झूठ चल रहा है. आपके पास कोई सबूत है तो दिखाइए. 

सवाल- अंजू आपके पास क्यों आई? 

जवाब- वो मेरी बेस्ट फ्रेंड है, वो टूरिस्ट वीजा पर आई है. वो पाकिस्तान देखना चाहती है. 

सवाल- क्या आपको पता है कि अंजू का अपने पति से लड़ाई-झगड़ा चल रहा है, इनका मामला अभी भारत की अदालत में है.  

जवाब- हां मुझे पता है कि वहां उसका तलाक का प्रोसेजर चल रहा है. 

सवाल- क्या अंजू के बच्चों से आपकी बात होती है? क्या वो जानते हैं कि अंजू और आप बेस्ट फ्रेंड हो. 

जवाब- नहीं मेरी अभी तक उसके बच्चों से बात नहीं हुई है. लेकिन बच्चे हमारी दोस्ती के बारे में जानते हैं. 

सवाल- कोर्ट ने आपको 50 पुलिसकर्मी क्यों दिए? ऐसा क्या खतरा है? 

जवाब- जी ये पाकिस्तान की रस्म है कि विदेशियों को सुरक्षा दी जाती है. 

सवाल- अगर कल अंजू का तलाक हो जाता है तो आप उससे शादी कर लेंगे?

जवाब- ये तो उसकी मर्जी है. 

Advertisement

सवाल- आपकी क्या मर्जी है?

जवाब- मैं उसकी मर्जी से चलता हूं. अगर वो बोलेगी तो मैं कर लूंगा. फिलहाल तो वो डिपोर्ट हो रही है. 

सवाल- डिपोर्ट हो रही है मतलब?

जवाब- मतलब कि वो भारत वापस जा रही है.

सवाल- कब तक खत्म हो रहा है अंजू का वीजा?

जवाब- 4 अगस्त को.

कागजों को झूठा बता रहे अंजू और नसरुल्लाह

नसरुल्ला भले ही निकाह को नकार रहा हो लेकिन आजतक के पास अंजू और नसरुल्लाह का वो निकाहनामा भी मौजूद है. पाक मीडिया रिपोर्ट भी यही कह रही हैं कि धर्म बदलने के बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया है. उन दोनों की शादी जिला अदालत में हुई और अंजू ने इस्लाम अपना लिया है. मालकुंड डिवीजन के डीआइजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्लाह की शादी की पुष्टि की. दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की अदालत में करायी गयी जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया.

आजतक के पास अंजू और नसरुल्लाह का वो निकाहनामा भी मौजूद है. लेकिन इसके बावजूद भी दोनों लोग इस शादी की नकार रहे हैं. नसरुल्लाह से बात करने के बाद आजतक ने अंजू से भी खास बातचीत की. अंजू ने भी शादी की खबरों को नकार दिया है.

Advertisement
अंजू और नसरुल्लाह का निकाहनामा 

 

सवाल: अंजू क्या आपने फातिमा बनकर शादी कर ली है?

जवाब: नहीं, ये सही खबर नहीं है. मैं तो वापस आने की तैयारी कर रही हूं. आने के लिए जो कागजी कार्यवाही होती है उसके लिए कोर्ट गए थे.

सवाल: आप कब तक भारत वापस आ जाएंगी?

जवाब: जहां मैं हूं वहां से लाहौर पहुंचने में 12 से भी ज्यादा घंटे लगते हैं. जब भारत आऊंगी तो आपको बता दूंगी. ऐसा कुछ भी नहीं है. मैंने शादी नहीं की है.

दोनों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसे इनका वेडिंग शूट बताया जा रहा है. इसपर सफाई देते हुए अंजू ने कहा कि मैं यहां घूमने ही तो आई हूं. वीडियो यहां के एक ब्लॉगर ने बनाई है. उसमें मेरे और नसरुल्लाह के अलावा उनके कई दोस्त भी हैं.

(राजस्थान तक के लिए अंजू से यह बातचीत ललित यादव ने की है.)

यहां सुनें आजतक और नसरुल्लाह की पूरी बातचीत-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement