Advertisement

आर्मी हेलिकॉप्टर के दोनों पायलटों की मौत, अरुणाचल प्रदेश के मंडला हिल्स पर क्रैश हुआ था 'चीता'

आर्मी के हेलिकॉप्टर 'चीता' ने गुरुवार सुबह लगभग 09:15 बजे इस हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास से ऑपरेशनल उड़ान भरी थी. इसके कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया औऱ बाद में ये बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलटों के लिए आर्मी ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें दोनों पायलटों के शव मिले हैं.

आर्मी का हेलिकॉप्टर चीता क्रैश हुआ आर्मी का हेलिकॉप्टर चीता क्रैश हुआ
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह क्रैश हुए आर्मी के हेलिकॉप्टर 'चीता' के दोनों पायलटों की मौत हो गई है. आर्मी के अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है. दरअसल, सुबह लगभग 09:15 बजे इस हेलिकॉप्टर ने अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास से ऑपरेशनल उड़ान भरी थी. 

उड़ान के कुछ देर बाद ही हेलिकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया औऱ बाद में ये बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना मिलने पर पायलटों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके कुछ घंटों बाद दोनों पायलटों के शव बरामद हुए हैं. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. साथ ही मृतक पायलटों के शवों को अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एक लेफ्टिनेंट और एक मेजर को लेकर हेलिकॉप्टर असम के सोनितपुर जिले के मिसामारी की ओर जा रहा था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया. यह बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. घटनास्थल पर तलाश दलों को भेजा गया.

वहीं विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर को दिरांग में देखा और जिले के अधिकारियों को सूचित किया. दिरांग के बंगजालेप के ग्रामीणों ने दोपहर करीब 12.30 बजे हेलिकॉप्टर का पता लगाया. जिसमें आग लगी हुई थी.

यह पहली बार नहीं है जब अरुणाचल प्रदेश में चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ हो, अक्टूबर 2022 में भी तवांग में इसी तरह का हादसा हुआ था. तब आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. जिस पायलट की इस दुर्घटना में मौत हुई थी, उसका नाम कर्नल सौरभ यादव था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement