Advertisement

कर्नाटक में सिद्धारमैया को 'चड्डी' से भरे बॉक्स क्यों भेज रहे आरएसएस वर्कर्स?

कर्नाटक में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खाकी पैंट और आरएसएस को लेकर दिए बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. आरएसएस कार्यकर्ता समेत राइट विंग के लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और चड्डी से भरा बॉक्स कांग्रेस दफ्तर भेजा है.

सिद्धारमैया के बयान के खिलाफ राइट विंग के लोगों का प्रदर्शन सिद्धारमैया के बयान के खिलाफ राइट विंग के लोगों का प्रदर्शन
aajtak.in
  • बैंगलुरू,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • सिद्धारमैया के आरएसएस के खिलाफ दिए बयान के बाद गरमाई सियासत
  • राइट विंग के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर भेजा चड्डी से भरा बॉक्स

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ यानी आरएसएस को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के दिए बयान के बाद कर्नाटक में राजनीति काफी गरमा गई है. राइट विंग (दक्षिणपंथी) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन पर उतर गए हैं. राइट विंग के कार्यकर्ता चड्डी (अंडर वियर) इकट्ठा कर उसे बॉक्स में डालकर कांग्रेस दफ्तर भेज रहे हैं.

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने लोगों से ये चड्डी एकत्रित की और सिद्धारमैया के बयान के खिलाफ उसे कांग्रेस दफ्तर भेज दिया. बीजेपी के कई नेताओं ने सिद्धारमैया के आरएसएस के खिलाफ दिए बयान की निंदा की है.

Advertisement

बीजेपी के महासचिव सीटी रवि ने कार्यकर्ताओं से  सिद्धारमैया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी.

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल राज्य के शिक्षा मंत्री बी सी नागेश के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन करने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार को लेकर सिद्धारमैया कर्नाटक सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे थे. जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था, वो पाठ्यपुस्तकों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा को शामिल करने का विरोध कर रहे थे.

इसी को लेकर सिद्धारमैया ने कांग्रेस के कार्यक्रम में कहा था कि हमने विरोध के दौरान केवल एक चड्डी-खाकी हाफ पैंट जलाई, इसे एक बड़े अपराध के रूप में देखा गया. कार्यकर्ताओं ने कोई असामाजिक कार्य नहीं किया, यह कैसे एक अवैध कार्य है? सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना कानून का उल्लंघन नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'संविधान हमें न्याय के लिए लड़ने का अधिकार देता है, यदि राज्य सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं करती है, तो हम राज्यव्यापी 'चड्डी जलाओ- बर्न हाफ खाकी पैंट' अभियान शुरू करेंगे.'

सिद्धारमैया के इसी बयान के बाद आरएसएस और अन्य राइट विंग के लोगों ने लोगों से चड्डी इकट्ठा कर उसे कांग्रेस दफ्तर भेज दिया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement