Advertisement

कूनो नेशनल पार्क में मादा चीते की मौत, नामीबिया से लाई गई थी 5 साल की साशा

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाई गई 5 वर्षीय साशा की मौत हो गई है. कुछ महीनों पहले ही नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे. इन्हीं में से एक की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक 5 साल की साशा किडनी संक्रमण से पीड़ित थी.

 मादा चीता साशा किडनी संक्रमण से पीड़ित थी. (फाइल फोटो) मादा चीता साशा किडनी संक्रमण से पीड़ित थी. (फाइल फोटो)
खेमराज दुबे
  • श्योपुर ,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नामीबिया से लाई गई मादा चीता की मौत हो गई है. 5 साल की साशा किडनी संक्रमण से पीड़ित थी. 22 जनवरी को किडनी की बीमारी से पीड़ित होने की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि भारत की धरती पर आने से पहले ही किडनी की बीमारी से जूझ रही थी और नामीबिया में उसका ऑपरेशन भी हो चुका था, लेकिन यह बात छिपाई गई थी.  

Advertisement

कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में बने कंपार्टमेंट नंबर 5 में दो मादा चीता सवाना और सियाया के साथ रही रही मादा चीता साशा के गत 22-23 जनवरी को बीमार होने के लक्षण पता चले थे. इसके बाद उसे बड़े बाड़े से छोटे बाड़े में शिफ्ट किया गया. साशा खाना नहीं खा रही थी और सुस्त रह रही थी. इसके बाद कूनो नेशनल पार्क में मौजूद तीन डॉक्टर और भोपाल से पहुंची डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो मादा चीता की किडनी में इंफेक्शन पाया गया.  

8 चीते लाए गए थे भारत

बता दें कि पिछले साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों (5 मादा और 3 नर) को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. सभी 8 चीते बीते चार माह में अपने नए घर कूनो में सर्वाइव भी करने लगे थे. सभी चीते अब पूरी तरह फिट होकर शिकार भी कर रहे थे.

Advertisement

इसी बीच, 22 जनवरी को इनमें से एक मादा चीता साशा बीमार हो गई थी. जिसका चीतों के सबसे बड़े विशेषज्ञ डॉ. एड्रियन टोरडीफ (Adrian Tordiffe) के परामर्श से इलाज भी किया गया, लेकिन अब उसे बचाया नहीं जा सका. 

भारत आने से पहले से बीमार थी साशा

साशा के परीक्षण से गुर्दों की बीमारी की पुष्टि हुई. भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने नामीबिया के चीता कंजर्वेशन फाउंडेशन से साशा की ट्रीटमेंट हिस्ट्री मंगाई. भारत के डॉक्टरों को इसे पढ़ने के बाद पता चला कि 15 अगस्त 2022 को नामीबिया में किए गए अंतिम ब्लड सैंपल जांच में भी क्रियेटिनिन का स्तर 400 से ज्यादा पाया गया था जिससे यह पुष्टि हुई कि साशा को गुर्दे की बीमारी भारत में आने के पहले से ही थी. 

साशा की तस्वीर

दक्षिण अफ्रीका से भी आए 12 चीते

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका से भी 18 फरवरी को कूनो नेशनल पार्क में 12 चीते लाए गए थे. इनमें 7 नर और 5 मादा चीते भी क्वारन्टीन बाड़ों में क्वारन्टीन अवधि पूरी कर चुके हैं. इन नए मेहमानों को भी अब छोटे बाड़ों से बड़े बाड़ों में रिलीज करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है. फिलहाल 4 नामीबियाई चीतों को ही खुले जंगल में छोड़ा गया है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement