25 October 2021, Breaking News Today Updates: नमस्कार, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज पीएम नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर और वाराणसी दौरे पर पहुंचे. इसके अलावा आज अमित शाह ने श्रीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इसके अलावा महाराष्ट्र में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को लेकर हंगामा जारी है. बाकी सभी बड़ी खबरों की जानकारी आपको यहां आजतक.इन पर मिलेगी.
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से राम जन्मभूमि मामले में वकील रहे रवि प्रकाश मल्होत्रा की सुरक्षा पर विचार करने और मामले पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले पर 15 नवंबर को सुनवाई करेगा. रवि प्रकाश मल्होत्रा ने अयोध्या मामले पर सुनवाई के दौरान ASI और गृह मंत्रालय की तरफ पक्ष रखा था. दरअसल, प्रकाश मल्होत्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2013 में केंद्र सरकार को राम मंदिर से जुड़े सभी वकीलों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रकाश मल्होत्रा को सुरक्षा मुहैया कराई थी. दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया है, जबकि दूसरे वकीलों को अभी भी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है. इसलिए उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने जान को खतरा का हवाला देते हुए सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. (रिपोर्ट: संजय शर्मा)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुलवामा के लेथपोरा में स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं यहां पर दिक्कतों को देखने के लिए रातभर रुकना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि देखना चाहता हूं कि बॉर्डर पर जवान कैसा महसूस करते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 10 टीमों के खेलने का रास्ता साफ हो गया है. सोमवार को दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगाई गई, जिसमें अहमदाबाद और लखनऊ का नाम तय हुआ. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी मोहम्मद शमी के समर्थन में ट्वीट किया है. तेंदुलकर ने कहा है कि जब हम टीम इंडिया का सपोर्ट करते हैं तो हम उसे रिप्रेजेंट करने वाले सभी लोगों का समर्थन करते हैं. मोहम्मद शमी एक कमिटेड, वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. अमित शाह सोमवार शाम को श्रीनगर की डल लेक पहुंचे. उनके साथ मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे. (इनपुट: कमलजीत)
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है. उन्हें बुखार था और मलेरिया पॉजिटिव भी पाए गए हैं. (रिपोर्ट: प्रेमा राजाराम)
गुजरात एटीएस ने बीएसएफ जवान को हिरासत में लिया है. उस पर बॉर्डर पर जासूसी करने का आरोप है. यह जवान गांधीधाम बीएसएफ़ बटालियन में तैनात था. कश्मीर के राजौरी जिले के रहने वाले सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज़ 74वीं बटालियन के रूप में जवान की पहचान की गई है. केंद्रीय जांच एजेंसियां जवान की कई दिनों से नजर रख रही थीं. त्रिपुरा से गांधीधाम में दो महीने पहले ही तैनाती की गई थी. (इनपुट: गोपी)
मुंबई एनसीबी के प्रमुख समीर वानखेड़े सोमवार को ही मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वह पिछले एक साल से बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के कई मामलों की जांच कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. इसके बाद उनके खिलाफ विजिलेंस की भी जांच शुरू की गई है. वानखेड़े ही आर्यन खान मामले की भी जांच कर रहे हैं. (इनपुट-दिव्येश/अरविंद)
कांग्रेस के पूर्व सीनियर नेता ललितेश त्रिपाठी और राजेश त्रिपाठी ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. सिलीगुड़ी में ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए नेता.
दिल्ली में सरकार ने प्रदूषण की वजह से पटाखों पर पाबंदी लगाई है. इसको लेकर AAP और बीजेपी आमने-सामने हैं. एक तरफ दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय पटाखा बैन को कड़ाई से लागू कराने के लिए मीटिंग कर रहे हैं. वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि आस्था के मुद्दों को यूं ना कुचला जाए. तिवारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को ऐसे बैन लगाने की जगह ग्रीन पटाखों पर जोर देना चाहिए. (इनपुट - अमित भारद्वाज)
कर्नाटक में पहली से पांचवी तक के स्कूल को आज से खोल दिया गया है. हालांकि, अभी कुछ स्कूल दीपावली के बाद खुलेंगे. फिलहाल स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक पूरी हुई. बैठक में अब रविन्द्र पुरी महाराज को अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है. प्रयागराज के निरंजनी अखाड़े के मुख्यालय में यह बैठक हुई. (इनपुट - पंकज श्रीवास्तव)
अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे का आज तीसरा दिन है. आज श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्वेंशन सेंटर में शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर की विकास यात्रा में कोई बाधा नहीं बन सकता. उन्होंने वहां मौजूद बुलेट प्रूफ ग्लास को भी हटा दिया.
आचार संहिता उल्लंघन मामले में CM अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है. सुल्तानपुर के गौरीगंज थाने में उनपर यह मामला दर्ज हुआ था. आज अरविंद केजरीवाल सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए थे. सुल्तानपुर के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. (इनपुट - संतोष शर्मा)
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड वैक्सिनेशन से संबंधित स्पेशल लीव पेटिशन (एसएलपी) पर विचार करने से इनकार कर दिया है. सुनील मैथ्यू ने कोविशिल्ड और कोवैक्सिन के जरिए आम जनता का टीकाकरण रोकने की मांग की थी. याचिका में कहा गया है कि क्लीनिक ट्रायल की फाइनल रिपोर्ट आने से पहले टीकाकरण नियमों का उल्लंघन है. मैथ्यू ने यही याचिका पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में भी दाखिल की थी. हाईकोर्ट ने मैथ्यू पर पचास हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए याचिका खारिज कर दी थी. (इनपुट - संजय शर्मा)
भारत में कोरोना संक्रमण का एक और नया वैरिएंट मिला है. डेल्टा प्लस का ही AY.4.2 वैरिएंट रूस, ब्रिटेन और यूरोप समेत कई देशों में तबाही मचा रहा है और यही वैरिएंट अब भारत में भी ट्रेस किया गया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. अबतक 1006 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से 283 मामले पिछले हफ्ते सामने आए थे.
सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी ने नौ चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन कर दिया है. ये कॉलेज सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर ज़िलों में स्थित हैं. इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2,329 करोड़ रुपये है.
पीएम मोदी सिद्धार्थनगर पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश के एकदिवसीय दौरे के दौरान वह नौ चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही, वह प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत भी करेंगे. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
बीजापुर तेलंगाना सीमा पर पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव मिले हैं. इसके अलावा मौके पर एसएलआर व एके47 राइफल मिली है.
पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 14,306 मामले सामने आए हैं. वहीं 443 लोगों की मौत हुई है.
कुल मामले: 3,41,89,774
सक्रिय मामले: 1,67,695
कुल रिकवरी: 3,35,67,367
कुल मौतें: 4,54,712
कुल वैक्सीनेशन: 1,02,27,12,895
दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. शनिवार को हुई इस घटना में तीन कैदी जिनका नाम पिंकू, सुनील और सनी है, उसपर ब्लेड से हमला किया गया. फिलहाल इलाज के बाद उनको वापस जेल में शिफ्ट किया गया है. (इनपुट - हिमांशु मिश्रा)
पीएम मोदी आज सिद्धार्थनगर और वाराणसी जाएंगे. पीएम आज सुबह 9.40 पर गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. इसके बाद वे सीएम योगी संग 10.30 बजे सड़क मार्ग से बीएसए ग्राउंड जाएंगे. वहां पर वे 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर 12.25 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां पर उनकी तरफ से पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत की जाएगी और वाराणसी को 5200 करोड़ की सौगात मिलेगी.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का चुनाव आज होगा. इसमें संत अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. ये चुनाव दोपहर 12 बजे होगा. इससे पहले 19 अक्टूबर को हरिद्वार में महानिर्वाणी अखाड़े के रविन्द्र पुरी अपने आप को अध्यक्ष घोषित कर चुके हैं. फिर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि महाराज ने चुनाव को अवैध बताया था. इसलिए अब दोबारा चुनाव होगा. (इनपुट - पंकज श्रीवास्तव)