Advertisement

ससुराल दूर थी तो दुल्हन ने 7 घंटे में ही तोड़ दिया सात फेरों का बंधन, बीच रास्ते से ही दूल्हे को छोड़ लौटी मायके

एक दुल्हन सात फेरे लेकर दूल्हे संग अपने मायके से विदा हुई. उसे ससुराल के लिए करीब 20 घंटे की दूरी तय करनी थी. लेकिन तकरीबन सात घंटे का ही सफर दुल्हन को इतना ज्यादा लगा कि उसने बीच रास्ते में ही पुलिस बुलाकर शादी का बंधन तोड़ दिया और दूल्हे संग सात जन्म का हमसफर बनने के बजाए अपने मायके लौट आई.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

एक लड़की ने घरवालों की मर्जी से कोर्ट मैरिज और फिर अरेंज मैरिज की. पूरे रीति-रिवाज से दुल्हन बनकर दूल्हे संग विदा हुई. कार में सवार नई-नवेली दुल्हन ने करीब 400 किलोमीटर का सफर भी तय कर लिया. लेकिन जब उसे पता चला कि ससुराल अभी भी 900 किलोमीटर और दूर है तो दिमाग घूम गया. उसने गाड़ी रुकने का इंतजार किया. जब चाय नाश्ते के लिए दूल्हा समेत उसके घरवाले उतरे तो दुल्हन पास खड़े पुलिसकर्मियों के पास जा पहुंची और रोते हुए अपनी शादी तोड़ने की जिद पर अड़ गई. इसके बाद पुलिस ने थाने से महिला पुलिसकर्मी बुलाकर दुल्हन को वापस मायके भेज दिया और उधर दूल्हा बेरंग लौट आया.  

Advertisement

दरअसल, बनारस (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली वैष्णवी की शादी बीकानेर (राजस्थान) के रवि से तय हुई थी. रवि अपनी बारात लेकर गुरुवार को बीकानेर से आया. ज्यादा खर्च न हो, इसलिए रवि और वैष्णवी की बनारस में कोर्ट  मैरिज और फिर अरेंज मैरिज हुई. विदाई के बाद बनारस से 400 किलोमीटर का सफर करके लगभग 7 घंटे में दूल्हा-दुल्हन कानपुर के सरसौल इलाके तक पहुंच पाए. उन्हें कुल 1300 किमी के आसपास दूरी तय करनी थी. इस दौरान सरसौल के दूध माता पेट्रोल पंप के पास दूल्हे ने अपनी इनोवा कार रुकवाकर चाय-नाश्ते की इच्छा जताई. 

रवि और उसके रिश्तेदार जब कार से नीचे उतर गए तो उस समय वहां पर पुलिस की पीआरवी वैन 2729 भी खड़ी थी. कार में बैठी दुल्हन वैष्णवी अचानक पुलिस को देखकर जोर-जोर से रोने लगी. दुल्हन को रोता देखकर पीआरवी जवानों को कुछ शंका हुई. उन्हें लगा कहीं कि ये लोग लड़की को पकड़कर तो नहीं ले जा रहे हैं.

Advertisement

'मुझे इतनी दूर शादी नहीं करनी'

इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो दुल्हन वैष्णवी ने आरोप लगा दिया कि ये लोग हमको शादी करके ला रहे हैं. इन्होंने पहले बताया था कि इलाहाबाद (प्रयागराज) में रहते हैं. लेकिन अब मुझे राजस्थान के बीकानेर लिए जा रहे हैं. मैं बनारस से आते-आते सात घंटे के सफर में थक गई हूं. मुझे अब इससे आगे नहीं जाना. मुझे ये शादी अभी तोड़नी है. मुझे इतनी दूर शादी नहीं करनी है. मैं अपनी मां के आसपास ही रहना चाहती हूं.  

दूल्हा बोला- लड़कीवालों को सब जानकारी

दुल्हन की पूरी कहानी सुनकर पुलिस सबको महराजपुर थाने ले आई. जहां थानेदार सतीश राठौर ने दूल्हे से बात की तो उसने शादी के कोर्ट मैरिज के कागज दिखाकर बताया कि हम बीकानेर के रहने वाले हैं. लड़कीवालों को सब जानकारी थी. लेकिन अब वैष्णवी विदा होने के बाद बीच रास्ते में कह रही है कि मुझे उतनी दूर शादी करके नहीं जाना है. इसके बाद थानेदार सतीश ने बनारस में दुल्हन की मां से बात की. 

एक रिश्तेदार ने तय कराई शादी 

कॉल पर वैष्णवी की मां ने बताया, मेरे पति नहीं हैं. एक रिश्तेदार ने बेटी की शादी तय कराई थी. हम लोगों को तो यही मालूम था कि दूल्हा इलाहाबाद में रहता है. अब मेरी बेटी अगर बीकानेर नहीं जाना चाहती तो न जाए. आप रास्ते से ही उसे मैके बनारस भिजवा दीजिए. हम शादी तोड़ देंगे. 

Advertisement

सात जन्मों का सफर सिर्फ 7 घंटे तक ही रहा 

इसके बाद पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर बातचीत के जरिए दुल्हन को समझाने की कोशिश की. लेकिन दुल्हन इतनी दूर ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई, तो फिर पुलिस ने आपसी समझौते से दुल्हन को महिला पुलिसकर्मियों के साथ बनारस भेज कर उसकी मां के सुपुर्द करवा दिया. उधर, दूल्हा सात जन्मों के सफर को सिर्फ सात घंटे का सफर मानकर ही बीकानेर के लिए रवाना हो गया. 

हमारा तो काफी खर्चा हो गया: दूल्हा 

दूल्हे रवि का कहना था कि लड़की और उसके घर में सबको मालूम था कि हम बीकानेर में रहते हैं. लेकिन बीच रास्ते में आकर वह कहने लगी आगे इतनी दूर नहीं जाना, तो हम क्या करते. जैसी उसकी मर्जी. हम रास्ते से चले आए. हमारा तो काफी खर्चा भी हो गया है.

एसीपी अमरनाथ

इनका कहना

इस मामले में एसीपी अमरनाथ ने बताया कि दुल्हन रास्ते में रुकी हुई इनोवा कार में रो रही थी. पूछताछ पर कहने लगी कि हमें रिश्ता तय करने वक्त बताया था कि ससुरालले इलाहाबाद में रहते हैं, लेकिन मुझे बीकानेर (राजस्थान) ले जाया जा रहा है. पुलिस ने लड़की की मां से बात की, तो उसने भी कहा लड़की नहीं जा रही तो कोई बात नहीं है. हमें यह शादी नहीं चाहते. इसके बाद आपसी समझौते के तहत लड़की को उसकी मां के पास बनारस भेज दिया गया और लड़का बीकानेर चला गया. बहरहाल, दूल्हा-दुल्हन के रिश्तों की जो गाड़ी सात जन्मों तक पहुंचनी थी, वह सात सौ किलोमीटर पर ही रुककर जुदा हो गई. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement