Advertisement

कर्नाटक-गोवा को जोड़ने वाला ओल्ड ब्रिज धराशायी, नदी में जा गिरा ट्रक, ड्राइवर को किया गया रेस्क्यू

कर्नाटक को गोवा से जोड़ने वाला एक ओल्ड ब्रिज बुधवार को दे रात ढह गया. इस दौरान ब्रिज से एक ट्रक गुजर रहा था, जो नदी में जा गिरा, जिसके ड्राइवर को बाद में रेस्क्यू कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यहां एक नया ब्रिज भी बना है, और ओल्ड ब्रिज के ढहने के बाद उसके स्टेबिलिटी की जांच की जा रही है.

60 साल पुराना ब्रिज धराशायी हुआ 60 साल पुराना ब्रिज धराशायी हुआ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

कर्नाटक के कारवार में काली नदी पर बना मशहूर 60 साल पुराना पुल, जो कर्नाटक को गोवा से जोड़ता है, बुधवार रात लगभग 1:30 बजे ढह गया. इस दौरान एक ट्रक पुल से गुजर रहा था, जो नदी में जा गिरा, जो गोवा से कारवार जा रहा था. स्थानीय मछुआरों और पुलिस की टीम ने तत्काल बचाव अभियान चलाया और तमिलनाडु के रहने वाले लॉरी ड्राइवर बाला मुरुगन की जान बचाई.

Advertisement

पुल के ढहने से नेशनल हाईवे-66 पर यातायात काफी प्रभावित हुआ, जो गोवा और कर्नाटक को जोड़ता है. पुल के ढहने से इस हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया. एक दशक पहले बनकर तैयार हुए नए पुल को गोवा जाने वाले यातायात के लिए खोल दिया गया था. अब पुराने पुल के ढह जाने से नए पुल की स्टेबिलिटी की जांच करने का निर्देश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: क्या है बिना नदी-बिना नहर वाले खेत में बने पुल का रहस्य? वीडियो पर बिहार सरकार की आई सफाई

ट्रक ड्राइवर को किया गया रेस्क्यू

उत्तर कन्नड़ जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुल के ढहने के दौरान एक ट्रक नदी में जा गिरा, जिसके ड्राइवर को बाद में रेस्क्यू कर लिया गया. जिला मजिस्ट्रेट लक्ष्मी प्रिया ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली कि कारवार और सदाशिवगड़ को जोड़ने वाला ब्रिज डेढ़ बजे ढह गया. उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी को इस मामले की जांच का निर्देश दिया और एक रिपोर्ट पेश करने को कहा.

Advertisement

घटना के बाद भारी वाहनों पर लगाई गई रोक

मजिस्ट्रेट ने बुधवार को 12 बजे तक स्टेबिलिटी रिपोर्ट पेश करने को कहा था. घटना के बाद नए ब्रिज पर भी कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया. कारवार पुलिस ने बताया कि बाद में भारी वाहनों को छोड़ अन्य छोटे वाहनों के लिए ब्रिज खोल दिया गया. गोवा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रिज को इसलिए बंद किया गया था, क्योंकि कर्नाटक की तरफ से इसकी जांच की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: MP: अंग्रेजों के जमाने का नैरोगेज पुल ढहा, लोहा खोल रहे 5 मजदूर 50 फीट नीचे जा गिरे

गोवा पुलिस के कनकोना पुलिस स्टेशन के इन-चार्ज हरीश राउत ने कहा कि वे ब्रिज ढहने के संबंध में कर्नाटक के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि ब्रिज पर ट्रैफिक को फिर से चालू करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement