Advertisement

कुश्ती महासंघ पर छिड़े घमासान के बीच बृजभूषण बोले- मैं दल से बड़ा नहीं, समर्थकों से की ये अपील

कुश्ती महासंघ और पहलवानों के विवाद के बीच बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को ट्वीट किया है. उन्होंने अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर टिप्पणी नहीं करने की अपील की है. बृजभूषण ने समर्थकों को संदेश भी दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे शुभचिंतक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी ना करें.

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह. (फोटो- PTI) कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह. (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच छिड़ा दंगल सोशल मीडिया पर भी बहस का विषय बन गया है. पक्ष और विपक्ष में तमाम दावों को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं. इस बीच, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर अपने समर्थकों को बड़ा संदेश दिया है. बृजभूषण ने समर्थकों से पूरे विवाद से दूरी बनाने की अपील की है और किसी तरह की टिप्पणी ना करने के लिए कहा है.

Advertisement

बृजभूषण ने सिलसिलेवार दो ट्वीट किए. उन्होंने कहा- 'अनुरोध- सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफिक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है. ऐसा कुछ भी जिससे किसी राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, सम्प्रदाय या जाति-धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे उसके प्रति मेरी असहमति है.' आगे कहा- 'और मैं ऐसे पोस्ट और ट्रेंड्स का खंडन करता हूं. मैं दल से बड़ा नहीं हूं, मेरा समर्पण मेरी निष्ठा प्रमाणिक है. मेरे शुभचिंतक और समर्थक कृपया ऐसे पोस्ट से दूर रहें, लाइक तो क्या कुछ कमेंट भी ना करें.'

बता दें कि बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोला है. उन्होंने 18 जनवरी से लगातार तीन दिन दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान में धरना दिया और महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पहलवानों का कहना था कि उनके साथ भेदभाव किया जाता है और मानसिक तौर पर परेशान किया जाता है. उन्होंने WFI अध्यक्ष, कोच और रेफरी पर भी आरोप लगाए हैं. इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ ने जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की है. इसके साथ खेल मंत्रालय ने भी कुश्ती महासंघ से जवाब तलब किया है. उसके बाद एक निगरानी कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया है. खेल मंत्रालय ने बृजभूषण के पक्ष में बयान देने वाले WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनाेद तोमर को भी सस्पेंड कर दिया है. खेल मंत्रालय के आश्वासन के बाद पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया है.

Advertisement

वहीं, रविवार को कोलकाता पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पहलवानों के आरोपों को खेल मंत्रालय ने बड़े धैर्य के साथ सुना. बड़ी गंभीरता से विचार करते हुए निगरानी समिति का गठन किया है. जो टूर्नामेंट हो रहा था, उसे भी रोका गया है. असिस्टेंड सेक्रेटरी विनोद तोमर को सस्पेंड किया गया है. आज आपको ओवरसाइट कमेटी के नामों की जानकारी दे दी जाएगी. कल से जांच शुरू हो जाएगी ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और दूध का दूध पानी का पानी हो सके. हमारे लिए खेल और खिलाड़ी बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत अच्छा काम करना शुरू किया है. हम चाहते हैं कि आगे भी बहुत अच्छा हो.

बृजभूषण बोले- दीपेंद्र हुड्डा के इशारे पर साजिश की गई

इससे पहले आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने सफाई दी थी. उन्होंने कहा कि अगर आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने के लिए तैयार हूं. मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह दीपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस की तरफ से प्रायोजित हैं. धरना देने वाले चंद वही खिलाड़ी हैं, जिनका करियर खत्म हो चुका है. वह मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं. मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. जब कुछ किया नहीं तो किसी बात का डर नहीं है. खिलाड़ी 15 दिन पहले मेरे लिए अच्छा कहते थे. लेकिन आज मेरे खिलाफ इतने आरोप लगा रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों? ये धरना भी शाहीन बाग की धरने की तरह प्रायोजित है. मैं किसी भी तरीके के सवाल के लिए तैयार हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement