Advertisement

'साक्षी ने संन्यास ले लिया, हमने भी संन्यास ले लिया, बात खत्म...' कुश्ती संघ पर एक्शन के बाद खुलकर बोले बृजभूषण सिंह

यौन शोषण के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वो 11 महीने से ऐसा कह रहे हैं कहने दीजिए, मामला कोर्ट में है. इसमें लगातार राजनीति हो रही है हम तो अपना झेल रहा है. साक्षी ने भी सन्यास ले लिया, हमने भी सन्यास ले लिया, बात खत्म...

बृजभूषण शरण सिंह बृजभूषण शरण सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तमाम सवालों के जवाब दिए. गोंडा में रेसलिंग चैंपियनशिप कराने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हर फेडरेशन के लोगों ने हाथ खड़ा कर दिया कि हम इसे नहीं चला सकते है. 15-20 साल के बच्चों का भविष्य खराब ना हो इसलिए इस टूर्नामेंट को नंदनीनगर में कराने का फैसला किया गया. चार दिन में टूर्नामेंट कराना था. देश के 25 के 25 फेडरेशनों ने हाथ खड़े कर दिए और 31 दिसंबर तक यह टूर्नामेंट कराना था.'

Advertisement

सरकार से किया ये आग्रह

उन्होंने कहा, 'हमारे पास नंदनीनगर में सारा इंफ्रास्ट्रक्चर है. सभी फेडरेशनों ने इस पर अपनी सहमति दी. अभी भी मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वो इस टूर्नामेंट को अपनी देखरेख में करा ले. मैंने 12 साल में कैसा काम किया उसका मूल्यांकन मेरा काम करेगा. मैं कुश्ती से सन्यास ले चुका हूं. अब ये चुने हुए लोग अपना फैसला लेंगे. मेरा लोकसभा का चुनाव आ रहा है उसकी तैयारी करनी है. अब जो नई फेडरेशन आ रही है वो तय करेगी कि उसे कोर्ट जाना है या सरकार से बात करनी है.'

पोस्टर में आ रही थी अंहकार की बू

अपने घर के बाहर लगाए गए पोस्टरों और जेपी नड्डा से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, '  चुनाव आने वाले हैं मैं कभी भी किसी से मिल सकता हूं. नड्डा जी हमारे नेता है हम उनसे मिलते रहेंगे. लेकिन पहलवानों के संबंध में कुछ बात नहीं हुई है.... मुझे लगा कि इस पोस्टर  (दबदबा है, दबदबा रहेगा) में अहंकार की बू आ रही है इसलिए पोस्टर को हटा दिया.'

Advertisement

नई फेडरेशन को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मैंने आपको बता दिया कि मैं 21 दिसंबर को ही कुश्ती से अपना नाता तोड़ चुका हूं. लोकतांत्रिक तरीके से ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी पर सरकार के आदेश से नई बॉडी का चुनाव हुआ है. अब क्या करना है, क्या नहीं, ये नई बॉडी को तय करना है. मैं नए पदाधिकारियों से चाहूंगा कि वो अपने ऑफिस का चुनाव कर लें... संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं क्षत्रिय हैं, दोनों में दोस्ती तो हो सकती हैं.'

कैसरगंज से लड़ू चुनाव, ये है मेरी इच्छा

अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'मैं बलरामपुर, गोंडा और कैसरगंज से चुनाव जीत चुका हूं. कैसरगंज में मेरा घर है. मेरी इच्छा है कि मैं अपने घर से चुनाव लड़ू, बाकी पार्टी तय करेगी.'

यौन शोषण के आरोपों पर बृजभूषण ने कहा कि 'वो 11 महीने से ऐसा कह रहे हैं कहने दीजिए, मामला कोर्ट में है. इसमें लगातार राजनीति हो रही है 11 महीने से मैं ये झेल रहा हूं. साक्षी ने भी सन्यास ले लिया, हमने भी सन्यास ले लिया, बात खत्म...मेरे पास बहुत काम है. मैं अपना काम करूंगा और अपना चुनाव देखूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement