Advertisement

विनेश-बजरंग पर कोई बयान न दें बृजभूषण सिंह, BJP आलाकमान का सख्त निर्देश

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर किसी भी तरह का बयान नहीं देने का निर्देश मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी आलाकमान ने यह फैसला लिया है. 

बृजभूषण शरण सिंह बृजभूषण शरण सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही  भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह उन पर लगातार टिप्पणी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने महिला पहलवानों के आंदोलन को कांग्रेस का आंदोलन भी बताया था.  बृजभूषण ऐसे बयान तब दे रहे हैं, जब हरियाणा में चुनाव होने वाले हैं.  ऐसे में सूत्रों का कहना है कि बीजेपी आलाकमान ने उन्हें विनेश और बजरंग पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं करने का सख्त निर्देश दिया है.

Advertisement

बताया जाता है कि हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर बृजभूषण शरण सिंह को ऐसे निर्देश दिये गए हैं. क्योंकि सीधे तौर पर बृजभूषण का विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर बयान देने से दाव उल्टा पड़ सकता है. इसलिए ऐसी कोई भी बात न कही जाए, जिससे हरियाणा में बीजेपी का वोटबैंक प्रभावित हो. 

विनेश पर कांग्रेस में शामिल होने के बाद से टिप्पणी कर रहे बृजभूषण
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद से ही बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह लगातार इन पर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह ने यहां तक कह दिया था कि विनेश फोगाट ओलंपिक में जाने की हकदार ही नहीं थी. विनेश और बजरंग के चुनाव में किस्मत आजमाने की घोषणा के बाद से ही सियासी घमासान मचा हुआ है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट कांग्रेस में हुईं शामिल, बृजभूषण शरण सिंह क्यों हुए भावुक? देखें दस्तक

पहलवान विनेश फोगाट को बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस के षडयंत्र का चेहरा बताया था. बृजभूषण ने कहा था कि दिपेंद्र हुड्डा और हुड्डा परिवार ने उनके खिलाफ साजिश रची है. मेरे खिलाफ आंदोलन की साजिश कांग्रेस ने रची थी और मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा की सियासत में हलचल, विनेश फोगाट ने ससुराल से शुरू की चुनाव यात्रा, देखें

विनेश ने शुरू कर दिया है चुनाव प्रचार
बता दें कि विनेश फोगाट ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा में चुनाव और वहां खेल-खिलाड़ियों के दबदबे को देखते हुए बीजेपी ने अपने नेता को विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर कुछ भी कहने से मना किया है. कहा जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती. वहां खेल से जिस से लोगों का सेंटिमेंट जुड़ा हुआ है. ऐसे में वहां की किसी महिला पहलवान के बारे में ऐसे समय अनावश्यक टिप्पणी महंगा पड़ सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement