Advertisement

बृजभूषण सिंह के वकील ने कोर्ट में रखा पक्ष, 22 से 24 नवंबर तक अगली सुनवाई

दिल्ली पुलिस ने कहा कि यौन शोषण लगातार होने वाला अपराध है. क्योंकि, वह किसी एक जगह नहीं रुका. जब भी आरोपी को मौका मिला उसने शिकायतकर्ता का यौन शोषण किया. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को मामले की सुनवाई पूरी हुई.

बृजभूषण सिंह-फाइल फोटो बृजभूषण सिंह-फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • ,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर भारतीय कुश्ती संघ पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के वकील ने कहा कि भारत के बाहर हुए अपराध के ट्रायल का क्षेत्रधिकार इस अदालत के पास नहीं है. लेकिन अगर अपराध का कुछ हिस्सा भारत के बाहर और कुछ हिस्सा भारत के अंदर हुआ तो तब भी मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अथॉरिटी से इजाजत लेनी होती है.

Advertisement

बृजभूषण के वकील ने कहा कि टॉक्यो, मंगोलिया, बुल्गारिया, जकार्ता, कजाकिस्तान, तुर्की आदि में हुई घटना का क्षेत्रधिकार इस अदालत के पास नहीं है. कोर्ट ने पूछा कि क्या कोई ऐसा फैसला है जो यह कहता है कि यौन शोषण लगातार होने वाला (Continuing offense) ऐसा अपराध है जो अलग अलग जगहों और समय पर किया गया हो?

दिल्ली पुलिस ने कहा कि यौन शोषण लगातार होने वाला अपराध है. क्योंकि, वह किसी एक जगह नहीं रुका. जब भी आरोपी को मौका मिला उसने शिकायतकर्ता का यौन शोषण किया. राउज़ एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को मामले की सुनवाई पूरी हुई.

कोर्ट ने सभी पक्षकारों को लिखित दलील 2 हफ्ते में अदालत में जमा करने को कहा है. अब राउज़ एवेन्यू कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 22, 23, 24 नवंबर को होगी. सुनवाई के दौरान बृजभूषण के वकील ने कहा कि एक शिकायतकर्ता ने कहा कि 16 अक्टूबर 2017 को उसका शोषण हुआ. फिर दोबारा 17 अक्टूबर 2017 को जब वो कुश्ती संघ के दफ्तर गई थी उस दिन बृजभूषण दिल्ली में मौजूद नहीं थे.

Advertisement

बृजभूषण के वकील ने कहा कि शिकायतकर्ता ने  2022 की बुल्गारिया और कुश्ती संघ के दफ्तर की घटना का ज़िक्र किया है लेकिन कुश्ती संघ के दफ्तर की घटना का ज़िक्र ओवर साइट कमेटी के सामने नहीं किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement