Advertisement

ओडिशा के अंगुल में 1 करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

अंगुल जिले में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी  देते बताया कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के 43 वर्षीय रकीबुल शेख और अंगुल जिले के 26 वर्षीय विजय बीरबर्मा के रूप में हुई है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • अंगुल,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

ओडिशा के अंगुल जिले में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की ब्राउन शुगर जब्त की है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते बताया कि तस्करों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ओडिशा पुलिस के विशेष टीम ने सोमवार सुबह तालचेर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 1.1 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के 43 वर्षीय रकीबुल शेख और अंगुल जिले के 26 वर्षीय विजय बीरबर्मा के रूप में हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान से कोलकाता ले जा रहे थे 8 करोड़ की ब्राउन शुगर, इंदौर में ससुर-दामाद गिरफ्तार

'42 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 5 गिरफ्तार'

बता दें कि झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले पूरे गिरोह को धर दबोचा था. पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों की गिरफ्तारी की थी. इन लोगों के पास से 42 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 15 हजार रुपये कैश और 4 मोबाइल फोन भी जब्त किया था. सीसीआर डीएसपी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया था कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. 

'शहर के रिहायशी इलाकों में होती थी सप्लाई'

डीएसपी के अनुसार ये सभी लोग शहर के रिहायशी इलाकों में ब्राउन शुगर सप्लाई का काम किया करते थे. ये सभी आरोपीव जुबली पार्क, बिस्टुपुर पीएम मॉल, जुगसलाई, मानगो और साकची क्षेत्र में  धड़ल्ले से कारोबार चल रहा थे. बिस्टुपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद  थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद  एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement