Advertisement

Weather Alert: अभी तो गर्मी की शुरुआत है... 3 से 4 डिग्री और चढ़ेगा पारा, जानिए IMD का क्या है नया अलर्ट

भारत के बड़े हिस्से में पड़ रही प्रचंड गर्मी बुधवार को भी बदस्तूर जारी रही और बाड़मेर में इस साल का अब तक सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. IMD ने अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तीन से चार डिग्री की वृद्धि की भविष्यवाणी की है.

Heatwave red alert Heatwave red alert
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

उत्तर भारत में आखिर गर्मी का प्रकोप कब थमेगा...इन दिनों सभी के दिमाग में बस यही सवाल चल रहा है. हाल ये है कि उत्तर भारत के आठ राज्यों में पारा 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 48 डिग्री के पार जा चुका है. गुजरात में भी पारा 45 के पार जा चुका है. ऐसे में अब सभी को राहत की फुहारों का इंतजार है लेकिन उत्तर भारत से बादल अभी दूर हैं. हालांकि दिल्ली में सुबह शाम हवाओं ने चढ़ते पारे को जरा थाम रखा है लेकिन अगले कुछ दिनों में प्रचंड गर्मी की संभवना जताई गई है.

Advertisement

3 से 4 डिग्री और चढ़ेगा पारा

भारत के बड़े हिस्से में पड़ रही प्रचंड गर्मी बुधवार को भी बदस्तूर जारी रही और बाड़मेर में इस साल का अब तक सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली में यमुना नदी के जल स्तर में भी गिरावट आई है, जिससे जल आपूर्ति प्रभावित हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तीन से चार डिग्री की वृद्धि की भविष्यवाणी के साथ स्थितियां और खराब होने की संभावना जताई है.

गर्म रातें बढ़ाएंगी परेशानी

मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें सभी उम्र के लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारियों और हीटस्ट्रोक की "बहुत अधिक संभावना" जताई है. आईएमडी के मुताबिक,  गर्म रात की स्थिति अगले चार दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में गर्मी से संबंधित तनाव को और बढ़ा सकती है.

Advertisement

खतरनाक हैं गर्म रातें

रात का उच्च तापमान खतरनाक माना जाता है क्योंकि इससे शरीर को ठंडा होने का मौका नहीं मिलता है. शहरों में रात के समय गर्मी बढ़ना आम है. इसमें मेट्रो सिटी में अपने आसपास के इलाकों की तुलना में ज्यादा गर्म होती हैं.  प्रचंड गर्मी बिजली ग्रिडों पर दबाव डाल रही है और जलस्रोत सूख रहे हैं, जिससे देश के कुछ हिस्सों में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो रही है.

सूख रहे जलाशय

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, भारत के 150 प्रमुख जलाशयों में जल भंडारण पिछले सप्ताह पांच सालों में अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गया, जिससे कई राज्यों में पानी की कमी बढ़ गई और जलविद्युत उत्पादन पर काफी असर पड़ा. विशेषज्ञों का कहना है कि बाहर काम करने वाले मजदूरों, बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से होने वाली थकावट और हीटस्ट्रोक का खतरा अधिक होता है. 

यह भी पढ़ें: Monsoon Update: आपके राज्य में कब होगी मॉनसूनी बरसात? IMD ने बारिश पर जारी किया अपडेट

हीटवेव से हजारों मौतें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 1998 से 2017 के बीच हीटवेव से 1,66,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले साल जुलाई में संसद को बताया था कि भारत में 2015 और 2022 के बीच हीटवेव के कारण 3,812 मौतें हुईं, अकेले आंध्र प्रदेश में 2,419 मौतें हुईं.

Advertisement

24 स्थानों पर 45 डिग्री के पार तापमान

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कम से कम 24 स्थानों पर बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज किया गया. राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस, चुरू में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री, फलोदी में 47.8 डिग्री और जैसलमेर में 47.2 डिग्री दर्ज किया गया. मध्य प्रदेश के रतलाम में अधिकतम तापमान 45 डिग्री, महाराष्ट्र के अकोला में 44.8 डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 47.7 डिग्री, पंजाब के भटिंडा में 46.6 डिग्री, गुजरात के कांडला में 46.1 डिग्री और उत्तर प्रदेश के झांसी में 45 डिग्री दर्ज किया गया.

आखिर क्यों पड़ रही इतनी गर्मी?

साल 2023 का मौसम काफी गर्म और शुष्क रहा. मौसम वैज्ञानिकों ने इसका कारण अल नीनो के असर को बताया. हालांकि आगामी जून तक अल नीनो खत्म हो जाएगा, जिसके चलते इस साल मॉनसून में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. दुनियाभर को प्रभावित करने वाला अल नीनो कमजोर हो रहा है और ला नीना की स्थिति मजबूत हो रही है. अगस्त के महीने तक ला नीना की स्थिति मजबूत हो जाएगी, जिससे अच्छी बारिश की संभावना है.

कब मिलेगी राहत?

अल नीनो के कमजोर होने और ला नीना की स्थिति मजबूत होते ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद है. ला नीना के असर से इस बार मॉनसून में अच्छी बारिश की संभावना है. यानी गर्मी से राहत अब मॉनसूनी बारिश ही दिलाने वाली है. माना जा रहा है कि इस बार मॉनसून समय से कुछ पहले दस्तक दे सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement