Advertisement

पीड़िता से की छेड़छाड़, मां को भी दिए पैसे... POCSO केस में पूर्व सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ CID ने लगाए गंभीर आरोप

चार्जशीट के अनुसार, येदियुरप्पा ने कथित तौर पर नाबालिग की दाहिनी कलाई को अपने बाएं हाथ से पकड़ा था जब वह और उसकी मां उनसे मिलने पहुचे थे. चार्जशीट में बताया गया है कि येदियुरप्पा फिर लड़की को हॉल के बगल में एक मीटिंग रूम में ले गए और पीछे से दरवाजा बंद कर दिया.

बीएस येदियुरप्पा बीएस येदियुरप्पा
सगाय राज
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा यौन उत्पीड़न मामले में घिरते नजर आ रहे हैं. CID ने नाबालिग के साथ उत्पीड़न मामले में जो चार्जशीट दायर की है, इसमें उन पर गंभीर आरोप लगे हैं. चार्जशीट की मानें तो, बीजेपी नेता और तीन अन्य आरोपियों ने पीड़िता और उसकी मां को मुंह बंद रखने के लिए पैसे दिए थे. पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

सीआईडी की ओर से दायर चार्जशीट के अनुसार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने एक नाबालिग से छेड़छाड़ की और फिर लड़की और उसकी मां को पैसे दिए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता पर POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग की मां ने मामला दायर किया था, जिन्होंने आरोप लगाया था कि येदियुरप्पा ने 2 फरवरी को अपने बेंगलुरु आवास पर एक बैठक के दौरान उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी.

चार्जशीट के अनुसार, येदियुरप्पा ने कथित तौर पर नाबालिग की दाहिनी कलाई को अपने बाएं हाथ से पकड़ा था जब वह और उसकी मां उनसे मिलने पहुचे थे. चार्जशीट में बताया गया है कि येदियुरप्पा फिर लड़की को हॉल के बगल में एक मीटिंग रूम में ले गए और पीछे से दरवाजा बंद कर दिया.

आरोप है कि, कमरे के अंदर, येदियुरप्पा ने लड़की से पूछा कि क्या उसे उस व्यक्ति का चेहरा याद है जिसने उसके साथ बलात्कार किया था. आरोप पत्र में कहा गया है कि जब किशोरी, जो घटना के समय साढ़े छह साल की थी, उसने जवाब दिया, तो येदियुरप्पा ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की. इसमें कहा गया है कि परेशान लड़की ने उसका हाथ हटा दिया और दरवाजा खोलने की मांग की और इसके बाद येदियुरप्पा ने लड़की को कुछ पैसे दिए और दरवाजा खोल दिया. पुलिस के आरोप पत्र में कहा गया है कि कमरे से बाहर निकलने पर, येदियुरप्पा ने किशोरी की मां को कुछ पैसे दिए और कहा कि वह उसकी मदद नहीं कर सकते, बाद में उसे भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement