बेल्ट में छिपा रखा था 90 लाख रुपये का सोना, भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF ने ऐसे पकड़ा

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बीएसएफ ने 90 लाख रुपये के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी इस सोने को बांग्लादेश ले जाने की फिराक में था और उसने इसे ऑर्थोपेडिक बेल्ट में छुपा रखा था. वो एक बस में यात्रा कर रहा था. खुफिया इनपुट मिलने के बाद बीएसएफ अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली जिसके बाद ये सोना बरामद हुआ है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • नदिया,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार को एक व्यक्ति को सोने की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है, कृष्णानगर इलाके में एक आरोपी के पास से लगभग 90 लाख रुपये मूल्य के पांच सोने के बिस्कुट बरामद किए गए हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ की 32वीं बटालियन के जवानों ने सुबह 6 बजे कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति को पकड़ा. अधिकारीयों ने बताया कि आरोपी ने लगभग 1.2 किलोग्राम वजनी सोने के बिस्कुट को अपनी कमर पर बंधे एक ऑर्थोपेडिक बेल्ट के नीचे छिपा रखा था और एक सार्वजनिक बस में यात्रा कर रहा था.

Advertisement

बीएसएफ के अधिकारियों ने सोने के बिस्कुट जब्त कर आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि सोने की तस्करी में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार, यह सोना भारत-बांग्लादेश सीमा से तस्करी कर लाया गया था. बीएसएफ ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी सीमा पर तैनात जवानों की सतर्कता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि सोने की तस्करी का यह मामला अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े होने की आशंका है जिसकी गहराई से जांच की जाएगी. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह सोना कहां से लेकर आया और इसे कहां पहुंचाने की योजना थी.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement