Advertisement

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF का स्पेशल ऑपरेशन, पकड़े गए 11 बांग्लादेशी नागरिक

पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा बॉर्डर से दो-दो और मेघालय सीमा से सात लोग पकड़े गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा. बांग्लादेश में 5 अगस्त की हिंसा के बाद कई लोग सीमापार कर भारत में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. 

इंटरनेशनल बॉर्डर पर पकड़े गए 11 बांग्लादेशी नागरिक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पकड़े गए 11 बांग्लादेशी नागरिक
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

बीएसएफ के जवानों ने पश्चिम बंगाल में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान पिछले 24 घंटे में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक स्पेशल ऑपरेशन में दो तस्करों को पकड़ा है और मवेशी और फेंसेडिल की बोतलें जब्त की हैं. इसके अलावा, अन्य अभियानों में, 11 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ करते समय सीमा पर पकड़ा गया है. 

मेघालय बॉर्डर से पकड़े गए 7 लोग

Advertisement

पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा बॉर्डर से दो-दो और मेघालय सीमा से सात लोग पकड़े गए हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा. बांग्लादेश में 5 अगस्त की हिंसा के बाद कई लोग सीमापार कर भारत में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. 

10 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए और आगामी 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर, एडीजी, बीएसएफ, पूर्वी कमान की अध्यक्षता में सभी सीमांतों के महानिरीक्षकों के साथ एक ऑपरेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्यालय एसपीएल डीजी (ईसी) बीएसएफ, कोलकाता में आयोजित की गई.

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ जारी रहेगा सहयोगी

सीमा नियंत्रण, सुरक्षा और प्रबंधन को और बढ़ाने के लिए विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा, समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के साथ सहयोग जारी रखने का फैसला लिया गया. इसी प्रकार, सीमा प्रबंधन को बढ़ाने के लिए सीमावर्ती जिला अधिकारियों और पुलिस, सीमा शुल्क आदि जैसी सहयोगी एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन पर भी चर्चा की गई और रणनीति तैयार की गई.

Advertisement

बांग्लादेश में हिंसा के बाद बीएसएफ डीजी दलजीत चौधरी बॉर्डर पर पहुंचे और सीमा पर रहने वाले विभिन्न अधिकारियों और स्थानीय लोगों से बात की थी. बांग्लादेश में संकट शुरू होने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क से सटी सभी सीमाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement