Advertisement

बांग्लादेश से तस्कर ने फेंका गोल्ड बिस्किट का पैकेट, भारत के बॉर्डर पर उठाने आया साथी धराया

ओपी नाका पर तैनात सीमा चौकी-बेतई के जवानों ने एक तस्कर को बांग्लादेश की तरफ से भारतीय सीमा की ओर बाड़ के पार एक पैकेट फेंकते हुए देखा. वह पैकेट फेंककर बांग्लादेश की तरफ भाग गया. यह देखतक जवान तुरंत सतर्क हो गए और तैनात गश्ती दल को घटना की जानकारी दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 11 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत बीएसएफ की 84 बटालियन की सीमा चौकी-बेटाई के जवानों ने सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है.

बीएसएफ के जवानों ने एक भारतीय तस्कर को 8 सोने के बिस्कुटों के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. इस तस्कर को तब अरेस्ट किया गया, जब वह बांग्लादेश से भारत में इन सोने के बिस्कुटों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. जब्त सोने के बिस्कुट का वजन 933.54 ग्राम पाया गया है और भारतीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 56 लाख 53 हजार 742 रुपये है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक ओपी नाका पर तैनात सीमा चौकी-बेतई के जवानों ने एक तस्कर को बांग्लादेश की तरफ से भारतीय सीमा की ओर बाड़ के पार एक पैकेट फेंकते हुए देखा. वह पैकेट फेंककर बांग्लादेश की तरफ भाग गया. यह देखतक जवान तुरंत सतर्क हो गए और तैनात गश्ती दल को घटना की जानकारी दी.

8 बिस्किट और मोबाइल बरामद

इसी बीच भारत की तरफ से एक तस्कर पैकेट लेने आया, जिसे जवानों ने ललकारा तो उसने घटना स्थल से भागने की कोशिश की. लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और पकड़ लिया. मौके की तलाशी लेने पर पैकेट से 8 सोने के बिस्किट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ.

दूसरे तस्कर को देना था पैकेट

पकड़े गए तस्कर की पहचान पश्चिम बंगाल के बेताई अनडेट थाना तिहट्टा जिला नदिया के लालबाजार के गौतम राय के रूप में हुई है. तस्कर ने बताया कि उसने ये सोने के बिस्कुट इमातुल्लाह शेख पिता सिराजुल्लाह शेख ग्राम हरिरामपुर थाना मेहरपुर बांग्लादेश से लिए थे और उसे इन बिस्किटों को नादिया जिले के एक तस्कर को सौंपना था, जिसके बदले में उसे एक हजार रुपए मिलने थे. लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसे सोने के बिस्कुट के साथ पकड़ लिया. जब्त सोने के बिस्कुट और गिरफ्तार तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय छपरा को सौंप दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement