
मायावती ने आज ऐलान कर दिया है कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी. मायावती के गठबंधन में शामिल होने से इनकार करने पर लालू यादव की प्रतिक्रिया आई है.
आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि हमने मायावती को इंडिया गठबंधन में शामिल होने का न्योता नहीं दिया था. बीएसपी सुप्रीमो के फैसले पर लालू यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कहां हम लोग बुलाए हैं..."
I.N.D.I.A. गठबंधन के एजेंडा को लेकर लालू ने कहा, "हम लोग आगे की तैयारी कर रहे हैं. चुनाव नजदीक आ रहा है." वहीं जब उनसे पूछा गया कि गठबंधन का संयोजक कौन होगा, मल्लिकार्जुन खड़गे या नीतीश कुमार तो इस पर लालू यादव ने कहा कि यह कल की मीटिंग में डिसाइड किया जाएगा.
मायावती की इस घोषणा के बाद दूसरे दलों की प्रतिक्रिया भी आई है. बीएसपी के अकेले चुनाव लड़ने पर कांग्रेस ने कहा कि मायावती अब दलित नहीं, दौलत की बेटी हो गई हैं, जबकि बीजेपी ने उन्हें एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया है. वहीं सपा ने कहा कि वह अब दलितों की नेता नहीं हैं.
एक झंडा, 450 सीटों पर 1 उम्मीदवार... जानिए क्या है 'INDIA' गठबंधन की मुंबई बैठक का एजेंडा
मायावती दौलत की बेटी हो गई हैं: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि मायावती को I.N.D.I.A. या कांग्रेस ने कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया कि वह गठबंधन में आकर शामिल हों, वह दलित नहीं दौलत की बेटी हो गई हैं. वह दौलत और अपने स्वार्थ की तरफ जा रही हैं जो अपनी पार्टी से छोड़कर चले गए नेताओं को नहीं रोक पाईं. देश में दलित वोट का सौदा अब नहीं होगा.
मायावती दलितों की नेता नहीं हैं: सपा
कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी की ओर से भी इसको लेकर रिएक्शन आया है. सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि मायावती बीजेपी के साथ हैं. इसलिए इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. वह बाहर रहकर एनडीए को फायदा पहुंचा रही हैं. जनता अब समझ गई हैं वो दलितों की नेता नहीं हैं.
न INDIA, न NDA… मायावती का ऐलान- बसपा अकेले लड़ेगी 2024 लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव
एनडीए में शामिल हो जाएं मायावती: बीजेपी
मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले की जहां विपक्षी दलों ने आलोचना की है, वहीं बीजेपी की ओर से उन्हें एनडीए में शामिल होने का न्योता मिला है. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मोहसिन रजा ने कहा, "मायावती को बड़ा दिल रखकर एनडीए के साथ आना चाहिए. बीजेपी ने पहले भी मायावती को सम्मान देने का काम किया और राज्य का मुखिया बनाया."
मायावती ने ट्वीट कर किया ऐलान
बीएसपी सुप्रीमो ने बुधवार को ट्वीट कर I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन अधिकतर गरीब विरोधी, जातिवादी, सांप्रदायिक पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं, जिनकी नीतियों के खिलाफ बीएसपी लगातार संघर्ष कर रही है. इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता."
समाज के टूटे लोगों को जोड़कर BSP लड़ेगी चुनाव
उन्होंने पार्टियों से नेताओं को तोड़कर शामिल कराने को लेकर भी बड़े दलों पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम ने कहा कि बीएसपी विरोधियों के जुगाड़ या जोड़तोड़ से ज्यादा समाज के टूटे और बिखरे हुए करोड़ों उपेक्षितों को आपसी भाईचारा के आधार पर जोड़कर उनके गठबंधन से साल 2007 के यूपी विधानसभा की तरह अकेले आगामी लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.
(इनपुट- अभिषेक मिश्रा)