Advertisement

टैक्स छूट, नए कॉलेज, 50 एयरपोर्ट, महिलाओं को सौगात... मिडिल क्लास पर बरसी निर्मला की नेमतें

निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बड़े ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. उन्होंने बताया कि देशभर में 50 नए एयरपोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा. 

निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया. उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट को अमृतकाल का पहला बजट बताया. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बड़े ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इतना ही नहीं वित्त मंत्री ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. उन्होंने बताया कि देशभर में 50 नए एयरपोर्ट्स का निर्माण किया जाएगा. आईए जानते हैं कि 'बजट में काबा'

Advertisement

7 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सधारकों को बड़ी राहत दी है. अब 7 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में नया आयकर स्लैब पेश किया है. अभी तक 5 लाख रुपये तक आमदनी पर कोई आयकर नहीं देना पड़ता था. लेकिन अब इस कैप को सरकार ने बढ़ाकर 7 लाख रुपये तक कर दिया है.  

अब ऐसी होगी नई टैक्स स्लैब 

आय टैक्स%
0 से तीन लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी

 

- बजट की 7 विशेषताएं

वित्त मत्री ने बताया कि बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है.  1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र. 

Advertisement

एक साल के लिए फ्री राशन स्कीम का ऐलान

वित्त मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को 28 महीनों तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की. सरकार ने सुनिश्चित किया, कि कोई भूखा नहीं सोए. इतना ही नहीं सरकार ने मुफ्त खाद्यान योजना 1 जनवरी 2023 से 1 साल के लिए लागू कर दी है. इसके लिए 2 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है. 

किसानों के लिए बडे़ ऐलान

अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने किसानों की बेहतरी के लिए तमाम ऐलान किए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी. वहीं, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन को ध्यान में रखते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा. वित्त मंत्री ने हस्तशिल्प और अन्य वस्तुओं के निर्माण में लगे सीमांत श्रमिकों के लाभ के लिए एक नई पीएम विकास योजना की घोषणा भी की.

Advertisement

- पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी. यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी. इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी. अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी. 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे.

स्वास्थ्य के लिए बडे़ ऐलान

157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. 
सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू करना 
फार्मास्यूटिकल विकास अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु नया कार्यक्रम शुरू करना
ICMR की चुनिंदा प्रयोगशालाओं में सुविधाओं के लिए सरकारी और निजी संयुक्त चिकित्सा अनुसंधान को प्रोत्साहित करना. 

शिक्षा और कौशल के लिए

- जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानों के जरिए शिक्षक प्रशिक्षण का पुनरुद्धार 
- छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी
- पंचायत और वार्ड स्तरों पर लाइब्रेरी

पीएम पीवीटीजी विकास मिशन

पीएम पीवीटीजी विकास मिशन के तहत सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, सड़क जैसी सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके तहत तीन सालों के लिए 15000 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई जाएगी. 

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय 

अगले तीन सालों में केंद्र 3.5 लाख जनजातीय छात्रों के लिए चलाए जा रहे 740 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए 38800 अध्यापक की अन्य कर्मी नियुक्त होंगे. 

Advertisement

- पीएम आवास योजना के लिए 66% फंड बढ़ाकर 79000 करोड़ से अधिक का प्रावधान
- जेल में बंद निर्धन व्यक्तियों जो जुर्माना या जमानत राशि की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं, आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. 

- रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ के फंड का प्रावधान
- क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट का निर्माण
- सैप्टिक टैंकों और सीवरों की सफाई के लिए 100% मशीनों का इस्तेमाल
- बिजनेस के लिए पैन कार्ड का इस्तेमाल सामान्य पहचानकर्ता के तौर पर किया जाएगा. 

पीएम कौशल विकास योजना 4.0 का ऐलान

- अगले तीन सालों में लाखों को कौशल प्रदान करने के लिए पीएम कौशल विकास योजना 4.0 का ऐलान किया गया. 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. 
- 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा. राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा. 

क्या सस्ता, क्या महंगा?

ये सामान हुए सस्ते 
- खिलौना, साइकिल, मोबाइल फोन, मोबाइल कैमरा लैंस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, लीथियम बैटरी, एलईडी, टेलीविजन, बायोगैस से जुड़ी चीजें

ये सामान हुए महंगे
- सोना, प्लेटिनम, विदेशी चांदी, हीरे, सिगरेट, पीतल, विदेशी खिलौने, कपड़े, हीटिंग क्वाइल्स, एक्सरे मशीन

Advertisement

महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा 

वित्त मंत्री ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.

एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड

वित्त मंत्री ने कहा कि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा. कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा.

पूरा बजट यहां देखें... 



 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement