Advertisement

Budget 2023 Live Updates: 'नई टैक्स व्यवस्था ज्यादा आकर्षित, लोग चाहें तो पुरानी रिजीम चुन सकते हैं', बजट के बाद बोलीं निर्मला सीतारमण

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 फरवरी 2023, 5:01 PM IST

Budget 2023 FM Nirmala Sitharaman speech live updates : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. ये मोदी 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट था, ऐसे में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तमाम बड़े ऐलान किए गए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. सीतारमण ने युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करने का ऐलान किया.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. ऐसे में निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे़ ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. उधर, पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा. 

4:42 PM (2 वर्ष पहले)

5 ट्रिलियन टारगेट को हम अचीव करेंगे- वित्त मंत्री

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कल इकोनॉमिक सर्वे के दौरान कहा गया था कि आने वाले सालों में देश की इकोनॉमी को 7 ट्रिलियन का बनाया जाएगा. इससे पहले जो बजट पेश किए गए उसमें पांच ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने को लेकर बात हुई. इस सवाल पर निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार दोनों ही उदेश्यों को पूरा करने के लिए काम कर रही है. टारगेट अचीव किए जाएंगे.

4:32 PM (2 वर्ष पहले)

गेहूं को मार्केट में रिलीज करने का आदेश दिया- वित्त मंत्री

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वित्त मंत्री ने कहा कि रसोई वाली महंगाई को कम करने के लिए सरकार ने बजट से पहले ही गेहूं को मार्केट में रिलीज करने का फैसला किया. ऐसे में उस कदम की वजह से महंगाई कम होगी. ये जरूरी नहीं कि हर बात बजट में मेंशन की जाए. सरकार ने पहले ही उस दिशा में कदम उठा लिया है.

4:20 PM (2 वर्ष पहले)

महंगाई में कमी आई, सरकार ने जरूरी कदम उठाए- वित्त मंत्री

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वित्त मंत्री ने महंगाई के सवाल पर कहा है कि सरकार ने इंफ्लेशन को गंभीरता से लिया है. ये बात सही है कि सरकार को आरबीआई द्वारा चिट्ठी लिखी गई थी, लेकिन ये भी समझना चाहिए कि ग्राउंड रियलिटी के हिसाब से सरकार ने हर कदम भी उठाया है.

4:15 PM (2 वर्ष पहले)

टैक्स की नई रिजीम ज्यादा आकर्षित करने वाली- निर्मला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

वित्त मंत्री ने इस बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव किया है. उनकी तरफ से मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. अब उसी राहत पर निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार किसी को भी नए रिजीम में आने के लिए फोर्स नहीं कर रही है. हर किसी के पुरानी रिजीम में रहने के अपने कारण हो सकते हैं. उनकी तरफ से सिर्फ इतना कहा गया है कि नई रिजीम में ज्यादा रियायतें दी गई हैं, उसे ज्यादा आकर्षित बना दिया गया है.

Advertisement
4:12 PM (2 वर्ष पहले)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर बनना बड़ी बात- निर्मला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

निर्मला सीतारमण ने जोर देकर कहा है कि इस बजट के जरिए एक बार फिर डिजिटल इंडिया की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया गया है. इस कड़ी में आर्टिफियिशियल इंटेलिजेंस सेंटर बनना मायने रखता है. 

4:10 PM (2 वर्ष पहले)

बजट के बाद निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- sudhanshu maheshwari

देश का आम बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. उनकी तरफ से बजट के हर बड़े ऐलान के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है. वे बता रही हैं कि इस बजट के जरिए कैसे देश विकास की नई राह पर चलने वाला है.

3:38 PM (2 वर्ष पहले)

केंद्रीय बजट पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया

Posted by :- Satyam Baghel

केंद्रीय बजट पर हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, हर वर्ग का ख्याल रखकर बजट तैयार किया गया है. सीएम खट्टर ने कहा, युवा, महिला, किसान, उद्यमी मजदूर सभी वर्गों को होगा फायदा. 7 लाख तक कर में छूट मध्यम और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत है. अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट बढ़ाना अच्छा कदम है. उन्होंने कहा, केंद्र की बजट से प्रेरणा लेकर आने वाले वक्त में हरियाणा की जनता के लिए बजट तैयार किया जाएगा. 

2:31 PM (2 वर्ष पहले)

'बजट पर क्या बोले पीएम मोदी'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये बजट, सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास की धुरी बनाएगा. सरकार ने को-ऑपरेटिव सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना बनाई है. बजट में नए प्राइमरी को-ऑपरेटिव्स बनाने की एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान हुआ है. 

पीएम ने कहा, वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है. इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा. यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा. 

उन्होंने कहा, आज जब मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों के नसीब में है. अब इस सुपर फूड को श्री अन्न के नाम से एक नई पहचान दी गई है. श्री अन्न से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक सबल मिलेगा. 

2:26 PM (2 वर्ष पहले)

ये बजट सपनों को पूरा करने वाला- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा. देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है। ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट, और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है। पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा. 

Advertisement
12:43 PM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023: क्या सस्ता, क्या महंगा होगा?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है. खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी किया गया यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है. लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है.

पढ़ें पूरी खबर: सिगरेट, सोना-चांदी महंगा, खिलौने और मोबाइल पार्ट्स होंगे सस्ते...वित्त मंत्री ने किया ऐलान

12:29 PM (2 वर्ष पहले)

यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने वाला- मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. यह बजट वंचितों को वरीयता देता है. मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं. 

12:25 PM (2 वर्ष पहले)

टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी. 

12:21 PM (2 वर्ष पहले)

किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कृषि क्षेत्र के लिए तमाम बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा. यहां जानें किसानों के लिए और क्या हुए ऐलान.

पीएम मत्स्य संपदा योजना, कृषि वर्धक नीति...किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

12:20 PM (2 वर्ष पहले)

एकलव्य स्कूलों में होंगी 38 हजार से ज्यादा भर्तियां

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

आगामी 3 वर्षों में केंद्र सरकार 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय शुरू करेगी. बता दें कि अब तक देश भर में कुल 689 ईएमआरएस मंजूर किए जा चुके हैं और इनमें से 394 काम कर रहे हैं.

Budget 2023 Education: एकलव्य स्कूलों में होंगी 38 हजार से ज्यादा भर्तियां...शिक्षा के क्षेत्र में बजट की बड़ी बातें
 

Advertisement
12:15 PM (2 वर्ष पहले)

बजट में बड़ा ऐलान, क्या सस्ता, क्या महंगा होगा?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे
- इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे
- विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी. 
- देशी किचन चिमनी महंगी होगी
- कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे.
- सिगरेट महंगी होगी

12:13 PM (2 वर्ष पहले)

बजट में महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सौगात 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी.  इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.

12:06 PM (2 वर्ष पहले)

Education Budget 2023: कैसे काम करती है डिजिटल लाइब्रेरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बच्‍चों और किशोरों के लिए डिजिटल पुस्‍तकालय की भी घोषणा की गई है. आइये जानते हैं डिजिटल लाइब्रेरी क्‍या है और यह कैसे छात्रों को फायदा पहुंचाएगी.

Education Budget 2023: कैसे काम करती है डिजिटल लाइब्रेरी, घर बैठे उपलब्ध होंगी अनगिनत किताबें
 

12:04 PM (2 वर्ष पहले)

पर्यटन को लेकर बजट में बड़े ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा. राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा. 

12:00 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत, बजट में बड़े ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- कमर्शियल विवाद के निपटारे के लिए सरकार विवाद से विश्वास- 2 योजना लाएगी. 
- पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत होगी. यह योजना वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए होगी. इसके अलावा गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी

Advertisement
11:57 AM (2 वर्ष पहले)

बजट में युवाओं के लिए बड़े ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी. 
- युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे. 

 

 

11:54 AM (2 वर्ष पहले)

प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों को मदद मिलेगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए मदद की जाएगी. 10,000 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे. 

बजट पर पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय LIVE

11:48 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023 Live

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. 
- अगले 1 साल तक मुफ्त अनाज योजना, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपए का बजट
- पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा. 
- महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी
- 5जी पर रिसर्च के लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों में बनेंगी 100 लैब 

11:44 AM (2 वर्ष पहले)

बजट में वित्त मंत्री के बड़े ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पहचान पत्र के तौर पर PAN को मान्यता
सीवर सफाई मशीन आधारित करेंगे
AI के लिए सेंटर फॉर इंटेलिजेंस 
नगर निगम अपना बॉन्ड ला सकेंगे. 
पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा.

11:39 AM (2 वर्ष पहले)

बजट में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है. 
- अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी. 
- देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे. 

Advertisement
11:31 AM (2 वर्ष पहले)

बजट में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

- बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी 
- पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.
- कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी. 
- 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. 

11:27 AM (2 वर्ष पहले)

निर्मला सीतारमण ने बताईं बजट की 7 प्राथमिकता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 वित्त मत्री ने बताया कि बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है.  1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र. 

11:24 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023 Live: 'कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा. 

11:18 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023 Live : अर्थव्यवस्था वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान- सीतारमण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि वर्तमान वर्ष के लिए हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7% रहने का अनुमान है, यह विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है. 

11:16 AM (2 वर्ष पहले)

भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इन 9 सालों में, भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ी है. 

Advertisement
11:06 AM (2 वर्ष पहले)

भारतीय अर्थव्यवस्था चमकता हुआ सितारा- सीतारमण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए. सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया. 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई. 

11:02 AM (2 वर्ष पहले)

बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है.

10:45 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023: श्रीनिवास बोले- आज पेश होगा 'अंतिम बजट'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने ट्वीट कर कहा, ''आज पेश होगा जनता का जीवन बेहाल करने वाली 'मोदी सरकार' का 'अंतिम बजट' संसद में पेश, अगले साल 'अंतरिम बजट' के साथ सरकार के 'ताबूत' में ठुकेगी 'अंतिम कील' और होगी धूमधाम से विदाई..''

10:41 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023 Live: बजट के बाद ही देंगे प्रतिक्रिया- खड़गे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद भवन पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि बजट पेश होने के बाद ही हम प्रतिक्रिया दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार बजट पेश हो जाए, उसके बाद ही हमारी पार्टी के लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया देंगे. 

10:38 AM (2 वर्ष पहले)

सबसे ज्यादा Income Tax में छूट की मांग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में बजट पेश करेंगी. यह इस सरकार का अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में मध्यवर्गीय परिवार को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे में टैक्स छूट का तोहफा होगा. कुछ लोग 80C का दायरा बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले साल 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते समय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई रियायती आयकर व्यवस्था की घोषणा की थी, जिसमें कर की कम दरें पेश की गई थीं. 

अभी तक 0-2.50 लाख रुपये तक की आमदनी पर पूरी तरह से आयकर छूट है. 2.50-5 लाख रुपये तक आय पर 5 फीसदी टैक्स का प्रावधान है. 5 से 7.50 लाख रुपये तक आमदनी वालों को अब 10 फीसदी टैक्स देना होगा, जिनकी आमदनी 7.50 लाख से 10 लाख रुपये तक है, उन्हें अब 15 फीसदी टैक्स होना होगा. 10 से 12.50 लाख रुपये तक आमदनी वालों को 20 फीसदी टैक्स देना पड़ेगा. 12.50 लाख से 15 लाख रुपये की आमदनी वालों को 25 फीसदी टैक्स देना होगा. वहीं जिनकी आमदमी 15 लाख रुपये से ज्यादा है, ऐसे लोगों को 30 फीसदी टैक्स देना होगा.

Advertisement
10:35 AM (2 वर्ष पहले)

कैबिनेट बैठक खत्म, बजट को मिली मंजूरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

संसद में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है. अब 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. 

10:33 AM (2 वर्ष पहले)

ट्रक में भरकर संसद भवन लाई गईं बजट की कॉपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
10:21 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023 Live: बजट से पहले बाजार में उछाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बजट से पहले शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स 453.16 अंक उठकर 60,003.06 पर पहुंच गया है. जबकि निफ्टी 116.65 अंक की बढ़त के साथ 17,778.80 पर पहुंच गया. 

10:12 AM (2 वर्ष पहले)

संसद भवन पहुंचे राजनाथ सिंह और अमित शाह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बजट 11 बजे से पेश होगा. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद भवन पहुंच गए हैं. 

10:11 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023 Live Updates: संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. 

Advertisement
10:09 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023: बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू से मिलीं निर्मला सीतारमण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
10:05 AM (2 वर्ष पहले)

Budget 2023 Live: संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं. वे कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगी. कैबिनेट मीटिंग में बजट पर मुहर लगने के बाद निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी.

9:45 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने सरकार पर साधा निशाना

Posted by :- Rishi Kant

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिंदबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूनियन बजट को एक इवेंट बना दिया गया है. मैं ऐसे समय का इंतजार कर रहा हूं जब ये केवल एक वार्षिक प्रशासनिक अभ्यास हो. 

 

9:05 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति को बजट की कॉपी पेश की

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन पहुंच गई हैं. यहां वे बजट की कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपेगी. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचेंगी. जहां कैबिनेट बैठक होगी. इसके बाद निर्मला सीतारमण बजट भाषण पेश करेंगी. 

 

8:43 AM (2 वर्ष पहले)

वित्त मंत्रालय पहुंचीं निर्मला सीतारमण

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं.  

Advertisement
8:37 AM (2 वर्ष पहले)

वित्त राज्य मंत्री कराड ने मंदिर में की पूजा अर्चना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

निर्मला सीतारमण संसद के लिए रवाना हो गई हैं. उधर, बजट से पहले वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे.

8:18 AM (2 वर्ष पहले)

'हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा बजट'

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, बजट समाज के हर वर्ग की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. मोदी सरकार ने हमेशा देश की जनता के हित में काम किया है. 

8:17 AM (2 वर्ष पहले)

बजट के लिए 14400 मिनट तक कैद

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

देश के बजट को तैयार करने में महीनों लगते हैं. सैकड़ों अधिकारियों की फौज मिलकर इसे तैयार करती हैं. इसे तैयार करने वाले कुछ अधिकारियों को कैद कर दिया जाता है. बजट तैयार होने के दौरान बेहद वरिष्ठ और भरोसेमंद अधिकारियों को ही घर जाने की इजाजत दी जाती है.

पढ़ें पूरी खबर:  बजट के लिए 14400 मिनट तक कैद, घर-परिवार से दूर हो जाते हैं ये लोग
 

7:53 AM (2 वर्ष पहले)

3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी वित्त मंत्री

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

निर्मला सीतारमण 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इस दौरान उनके साथ वित्त राज्य मंत्री, वित्त सचिव मौजूद रहेंगे. 

 

7:40 AM (2 वर्ष पहले)

बजट में दिख सकती है आत्मनिर्भर भारत की झलक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इस बार के बजट में आत्मनिर्भर भारत मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई बड़े ऐलान कर सकती है. इन एलानों का मकसद देश को और देश की जनता को आत्मनिर्भर बनाना है. इसके लिए 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' पर सरकार अपना फोकस बढ़ा सकती है. इसका मकसद आम आदमी और इकोनॉमी को राहत देना है. अनुमान है कि सरकार 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देने के लिए बजट में जिला स्तर पर एक्सपोर्ट हब बनाने का एलान कर सकती है. इसके लिए करीब साढ़े 4 हजार से लेकर 5 हजार करोड़ रुपये तक के फंड का ऐलान किया जा सकता है.

Advertisement
7:40 AM (2 वर्ष पहले)

मध्यवर्गीय परिवार को सबसे ज्यादा उम्मीदें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

ऐसे में मध्यवर्गीय परिवार को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे में टैक्स छूट का तोहफा होगा. इससे पहले सरकार साल 2020 में नया टैक्स स्लैब पेश किया था. महंगाई से परेशान मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है. लोगों की मांग है कि 80c का दायरा बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक किया जाए. 

7:40 AM (2 वर्ष पहले)

बजट पर सबकी नजरें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अब सबकी नजरें आज पेश होने जा रहे केंद्रीय बजट पर है. ये बजट केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है. इस लिहाज से लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आम चुनाव से पहले इस बजट में सरकार लोगों की जिंदगी बेहतर करने के लिए क्या तोहफा देने जा रही है? लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, ओल्ड पेंशन स्कीम ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष हमलावर है. इन मुद्दों पर सरकार क्या नई चीजें लेकर आती है इस पर लोगों की नजरें टिकी हैं. 

7:39 AM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुआ बजट सत्र

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी सरकार के 8 साल के कामकाज का ब्योरा रखा और सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर बन रहे भारत के अमृतकाल की तारीफें कीं. उन्होंने बताया कि कैसे भारत समय समय पर कठोर फैसले ले रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने का भी लक्ष्य रखा.