
महाराष्ट्र के भिवंडी में बिल्डिंग हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी है. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल हैं. मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में विमान हादसे के घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. प्रधानमंत्री ने लिखा कि लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जा रही है.
साल 1984 में बनी इस बिल्डिंग का नाम जिलानी अपार्टमेंट है जिसका एक हिस्सा देर रात ढह गया. भिवंडी निजामपुर नगर निगम के मुताबिक, जिलानी अपार्टमेंट खतरनाक बिल्डिंग की लिस्ट में नहीं था. इस बिल्डिंग में ग्राउंड और तीन फ्लोर थे. बिल्डिंग में कुल 40 फ्लैट हैं, जिसमें 150 लोग रहते हैं. इमारत के नीचे कई लोग फंसे हैं, जिसमें से 10 शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.
घटना के बारे में कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने एक ट्वीट में लिखा, ''भिवंडी में जो बिल्डिंग गिरी, वो 30 साल पुरानी थी. प्रशासन ने बिल्डिंग खाली करने का नोटिस दिया था. फिर भी हादसा हो गया. 10 लोगों की जान जा चुकी है. 20-25 मलबे में दबे हैं. कोई तो इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार है? या दो दिन बाद हर हादसे की तरह इसे भी भुला देना है?''
घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मृतकों के परिजनो को 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. जो लोग घायल हैं उनका इलाज चल रहा है. बिल्डिंग की स्थिति को देखते हुए उसे खाली करने का नोटिस दिया गया था. इसके बाद भी बिल्डिंग खाली नहीं की गई. इस घटना के जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.