Advertisement

'नूंह में बुलडोजर से गरीब मुस्लिमों को बनाया जा रहा निशाना, असली मुजरिम बंदूक लेकर घूम रहे', हरियाणा सरकार पर बरसे ओवैसी

AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नूंह हिंसा में हो रही बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने हरियाणा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गरीब मुस्लिमों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है जबिक असली आरोपी बंदूक लेकर घूम रहे हैं.

AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद अब राज्य सरकार की तरफ से बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. सरकार द्वारा खई जगहों पर बुलडोजर से अवैध निर्माण ढहाए जा रहे हैं.  शुक्रवार को 4 जगहों पर बुलडोजर चला था. प्रशासन का बुलडोजर गुरूवार को नूहं के तावड़ू में और शनिवार के दिन सुबह ही नूहं नलहार मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले अस्पताल के ठीक सामने बने अवैध कब्जों पर चला. AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

बुलडोजर एक्शन पर ओवैसी ने उठाए सवाल

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोई भी बुलडोजर एक्शन लेने से पहले सरकार को कानून की प्रक्रिया (due process) का पालन करना होगा, बिना बिल्डिंग मालिक को अपनी बात रखने का मौका दिए कोई कार्रवाई नहीं हो सकती.बस इल्ज़ाम की बुनियाद पर सैकड़ों गरीब परिवारों को बेघर कर दिया गया. भले ही संघी अपनी बर्बरता पर गर्व करते हों, लेकिन न ये क़ानूनी तौर पर सही है और न ही इंसानियत के तकाजे से जायज़ है. हरियाणा में सिर्फ़ गरीब मुसलमानों को निशाना बनाया गया है और एक तरफ़ा कार्रवाई की जा रही है.'

हरियाणा सरकार पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा, 'असली मुजरिम बंदूक लेकर खुले आम घूम रहे हैं. उनके आगे तो खट्टर सरकार ने अपने घुटने टेक दिए. मिट्टी के मकान और झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ कर अपने-आप को ताक़तवर समझना क्या बड़ी बात है?'

Advertisement

सुनियोजित था नूंह में साइबर थाने पर हमला, फ्रॉड के सबूत मिटाना चाहते थे उपद्रवी, पुलिस ने साजिश से हटाया पर्दा

हीं ओवैसी के एक बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है. ओवैसी द्वारा दिए बयान कि आतंकवादी हमारे सैनिको को मार रहे हैं और फिर भी हम पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप खेलते है इस पर विज ने कहा कि ओवैसी तो नफ़रत फैलाने की फैक्ट्री बन गया है कही भी कोई अच्छा हो रहा हो तो उनको अच्छा नहीं लगता.

सरकार अवैध संपत्तियों पर ले रही है एक्शन

आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सरकारी एजेंसियों ने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है. उनकी अवैध संपत्तियों को भी ढहाया जा रहा है. इसके साथ ही उन जगहों का भी पता लगाया जा रहा है, जहां से पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं हैं. शनिवार को प्रशासन ने हिंसा के दौरान जिस होटल से पत्थरबाजी हुई थी, उसको बुलडोजर से ढहा दिया है.  अब तक 600 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं. पूरे हरियाणा में करीब 104 एफआईआर दर्ज की गई हैं. करीब 216 गिरफ्तारियां हुई हैं और 83 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

हरियाणा: नूंह में हिंसा के बाद फिर गरजा बुलडोजर, खाली कराए जा रहे कब्जे, तोड़ी गईं दुकानें

अतिक्रमण के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

जिला प्रशासन ने शनिवार को नलहर मेडिकल कॉलेज के आसपास की 2.6 एकड़ जमीन समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया. डीएम ने कहा, अवैध निर्माण और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई चलती रही है. ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. एसडीएम अश्विनी कुमार ने कहा, ये अवैध निर्माण थे. तोड़े गए निर्माणों के मालिकों को पहले ही नोटिस दिए गए थे. ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कुछ अवैध निर्माण के मालिक भी शामिल थे. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement